ETV Bharat / state

Aryan Babu: 9 साल के भोजपुरी बाल कलाकार आर्यन बाबू अब बॉलीवुड में रखेंगे कदम, बोले- दो ऑफर मिल चुके हैं..

भोजपुरी फिल्म जगत के बड़े-बड़े कलाकारों को टक्कर देने वाले बाल कलाकार आर्यन बाबू अपनी मेहनत से सफलता की नई ऊंचाईयों के छू रहे हैं. उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि अब वे भोजपुरी के साथ ही बॉलीवुड में भी काम करेंगे. ईटीवी भारत से आर्यन बाबू ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है.

bhojpuri child artist aryan babu
bhojpuri child artist aryan babu
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 5:04 PM IST

भोजपुरी बाल कलाकार आर्यन बाबू

पटना: बिहार के 9 वर्षीय आर्यन बाबू एक उभरते हुए भोजपुरी के बाल गायक और कलाकार हैं. आर्यन मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं, जिन्होंने अभी तक कई भोजपुरी गीत और कई भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आर्यन बाबू ने कहा कि जब मैं 5 साल का था, उस समय मेरे पिताजी मुंबई किसी काम से गए थे, तब मुझे एक फिल्म में ऑडिशन का मौका मिला और मेरा चयन भी हुआ.

पढ़ें- Khesari Lal Yadav: पवन सिंह आरा से लड़ेंगे चुनाव? आप राजनीति में कब आएंगे.. सुनिए क्या बोले खेसारीलाल यादव

बोले आर्यन बाबू- 'आने वाली हैं मेरी कई फिल्में': आर्यन बाबू ने कहा कि मेरी कई फिल्में आ आने वाली है. हर हर गंगे फिल्म में मैंने पवन सिंह के बचपन का रोल निभाया है. फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. आर्यन ने कहा कि पवन सिंह, दिनेश लाल यादव ,खेसारी लाल यादव, चिंटू पांडे, प्रमोद प्रेमी, अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के साथ-साथ लगभग भोजपुरी कलाकार के सभी हीरो के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुझे सभी के साथ काम करना अच्छा लगता है. आर्यन ने ईटीवी भारत के जरिए अपने दर्शकों को हे बीरा वाली मैया,आ हो जा हमरा पे सहिया की हम त तोहरे कृपा से हमत गाई ली गनवा आ माई बीरा वाली तोहार करी सुमिरनवा गाना भी गाकर सुनाया.

"सभी लोगों से मुझे कुछ ना कुछ सीखने का मौका मिलता है. मुझे जो जिम्मेदारी दी जाती है मैं उसे अच्छे से निभाने के लिए हर संभव प्रयास करता हूं. मैंने अभी तक जितनी भी फिल्मों में काम किया है उनमें अश्लीलता नहीं है.कलाकारों को थोड़ा बहुत करना पड़ता है मजबूरी है लेकिन पहले की अपेक्षा अब कम हुआ है. अब तो पब्लिक भी अश्लील देखना उतना पसंद नहीं करती है."- आर्यन बाबू, भोजपुरी बाल कलाकार

सरकार से की ये अपील: बिहार में फिल्म सिटी को लेकर भी आर्यन बाबू ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार की बड़ी जिम्मेवारी होती है.सभी जिलो पर सरकार का ध्यान होता है. सरकार धीरे-धीरे हर काम करती है. उम्मीद है बहुत जल्द बिहार में भी फिल्म सिटी हो जाएगा. वहीं हमने आर्यन बाबू से सवाल किया कि भोजपुरी सिनेमा के सलमान खान कहे जाने वाले पवन सिंह का कौन सा गाना आपको पसंद आता है ,तो उन्होंने कहा कि पवन सिंह सलमान खान ही नहीं बल्कि मोहम्मद रफी भी कहे जाते हैं. उनके कई गाने हैं जो श्रोताओं के बीच हमेशा धूम मचाते रहते हैं. आर्यन ने एक से बढ़कर एक गाने गाकर लोगों का मनोरंजन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें बॉलिवुड से भी ऑफर मिल रहे हैं.

भोजपुरी बाल कलाकार आर्यन बाबू

पटना: बिहार के 9 वर्षीय आर्यन बाबू एक उभरते हुए भोजपुरी के बाल गायक और कलाकार हैं. आर्यन मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं, जिन्होंने अभी तक कई भोजपुरी गीत और कई भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आर्यन बाबू ने कहा कि जब मैं 5 साल का था, उस समय मेरे पिताजी मुंबई किसी काम से गए थे, तब मुझे एक फिल्म में ऑडिशन का मौका मिला और मेरा चयन भी हुआ.

पढ़ें- Khesari Lal Yadav: पवन सिंह आरा से लड़ेंगे चुनाव? आप राजनीति में कब आएंगे.. सुनिए क्या बोले खेसारीलाल यादव

बोले आर्यन बाबू- 'आने वाली हैं मेरी कई फिल्में': आर्यन बाबू ने कहा कि मेरी कई फिल्में आ आने वाली है. हर हर गंगे फिल्म में मैंने पवन सिंह के बचपन का रोल निभाया है. फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. आर्यन ने कहा कि पवन सिंह, दिनेश लाल यादव ,खेसारी लाल यादव, चिंटू पांडे, प्रमोद प्रेमी, अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के साथ-साथ लगभग भोजपुरी कलाकार के सभी हीरो के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुझे सभी के साथ काम करना अच्छा लगता है. आर्यन ने ईटीवी भारत के जरिए अपने दर्शकों को हे बीरा वाली मैया,आ हो जा हमरा पे सहिया की हम त तोहरे कृपा से हमत गाई ली गनवा आ माई बीरा वाली तोहार करी सुमिरनवा गाना भी गाकर सुनाया.

"सभी लोगों से मुझे कुछ ना कुछ सीखने का मौका मिलता है. मुझे जो जिम्मेदारी दी जाती है मैं उसे अच्छे से निभाने के लिए हर संभव प्रयास करता हूं. मैंने अभी तक जितनी भी फिल्मों में काम किया है उनमें अश्लीलता नहीं है.कलाकारों को थोड़ा बहुत करना पड़ता है मजबूरी है लेकिन पहले की अपेक्षा अब कम हुआ है. अब तो पब्लिक भी अश्लील देखना उतना पसंद नहीं करती है."- आर्यन बाबू, भोजपुरी बाल कलाकार

सरकार से की ये अपील: बिहार में फिल्म सिटी को लेकर भी आर्यन बाबू ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार की बड़ी जिम्मेवारी होती है.सभी जिलो पर सरकार का ध्यान होता है. सरकार धीरे-धीरे हर काम करती है. उम्मीद है बहुत जल्द बिहार में भी फिल्म सिटी हो जाएगा. वहीं हमने आर्यन बाबू से सवाल किया कि भोजपुरी सिनेमा के सलमान खान कहे जाने वाले पवन सिंह का कौन सा गाना आपको पसंद आता है ,तो उन्होंने कहा कि पवन सिंह सलमान खान ही नहीं बल्कि मोहम्मद रफी भी कहे जाते हैं. उनके कई गाने हैं जो श्रोताओं के बीच हमेशा धूम मचाते रहते हैं. आर्यन ने एक से बढ़कर एक गाने गाकर लोगों का मनोरंजन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें बॉलिवुड से भी ऑफर मिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.