ETV Bharat / state

Akshara Singh Viral Video: अक्षरा सिंह ने टम-टम गाने पर लगाए ठुमके, फैंस बोले- जंगल में कहां हो... - अक्षरा सिंह का नया वीडियो

Akshara singh dance Video on Tum Tum भोजपुरी की सुपर हॉट अदाकारा अक्षरा सिंह भोजपुरी दर्शकों की क्वीन हैं. वो अपनी दमदार अदाओं के कारण इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. अक्षरा आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक बार फिर वो साउथ गाना 'टमटम' पर डांस करके सुर्खियों में बनी हुई हैं.

अदाकारा अक्षरा सिंह
अदाकारा अक्षरा सिंह
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 9:34 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 6:32 PM IST

पटनाः अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. वे अक्सर फिल्मों और गानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं. अपने इंस्टा पर वो आए दिन ऐसे वीडियो और फोटोज डालती हैं, जो तुरंत वायरल हो जाता है, वजह उनके चाहने वाले,जो बार-बार उनके पोस्ट को देखते हैं और वायरल कर देते हैं.

ये भी पढ़ेंः Bhojpuri latest news: ये क्या.. निरहुआ की बाहों में नजर आईं भोजपुरी क्वीन, कहां हैं आम्रपाली दुबे

टम टम गाने पर अक्षरा सिंह का डांस: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अकक्षरा वाइट रंग की फुलस्लीव टीशर्ट और ब्लू जिन्स में नजर आईं है, जो साउथ इंडियन गाना 'टमटम' पर जमकर थिरक (viral song Tum Tum) रही हैं, उनके फैंस इस पर भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर लिखता है. कहां हो टमटम जंगल में तो दूसरे ने लिखा है सुपरस्टार मैडम आप दुनिया में सबसे अच्छी हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- आप पवन के साथ ज्यादा अच्छे लग रहे थे.

निरहुआ के साथ डांस करती नजर आईं अक्षराः बीते 2 परवरी को भी अक्षरा ने निरहुआ के साथ भी डांस करते एक वीडियो इंस्टा पर डाला था, जो लोगों को काफी पसंद आया . हल्की ग्रीन कलर की साड़ी में अक्षरा काफी अच्छी लग रही हैं. निरहुआ के साथ थिरकता देख उनके फैंस उन्हें भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, दीदी तुम साड़ी में बहुत अच्छी लगती हो, तो दूसरे ने लिखा साड़ी ही पहना करो.

बैचेलर पार्टी की फोटो भी हुई वायरलः आपको बता दें कि इससे पहले अक्षरा की एक बैचेलर पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. जिसे देख उनके फैंस सैड हो गए थे, लोगों को ये भ्रम हो गया था कि अक्षरा शादी करने जा रही हैं, लेकिन जब इस राज से पर्दा उठा तो उनके फैंस ने ठंडी सांस ली, दरअसल वो तस्वीर उनके नए वीडियो सॉन्ग 'टिकिंया' की थी, जिसमें वो अपनी फ्रेंड को शादी के साइडइफेक्ट बता रही हैं. ये गाना उन्होंने खुद गाया है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.

पटनाः अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. वे अक्सर फिल्मों और गानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं. अपने इंस्टा पर वो आए दिन ऐसे वीडियो और फोटोज डालती हैं, जो तुरंत वायरल हो जाता है, वजह उनके चाहने वाले,जो बार-बार उनके पोस्ट को देखते हैं और वायरल कर देते हैं.

ये भी पढ़ेंः Bhojpuri latest news: ये क्या.. निरहुआ की बाहों में नजर आईं भोजपुरी क्वीन, कहां हैं आम्रपाली दुबे

टम टम गाने पर अक्षरा सिंह का डांस: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अकक्षरा वाइट रंग की फुलस्लीव टीशर्ट और ब्लू जिन्स में नजर आईं है, जो साउथ इंडियन गाना 'टमटम' पर जमकर थिरक (viral song Tum Tum) रही हैं, उनके फैंस इस पर भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर लिखता है. कहां हो टमटम जंगल में तो दूसरे ने लिखा है सुपरस्टार मैडम आप दुनिया में सबसे अच्छी हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- आप पवन के साथ ज्यादा अच्छे लग रहे थे.

निरहुआ के साथ डांस करती नजर आईं अक्षराः बीते 2 परवरी को भी अक्षरा ने निरहुआ के साथ भी डांस करते एक वीडियो इंस्टा पर डाला था, जो लोगों को काफी पसंद आया . हल्की ग्रीन कलर की साड़ी में अक्षरा काफी अच्छी लग रही हैं. निरहुआ के साथ थिरकता देख उनके फैंस उन्हें भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, दीदी तुम साड़ी में बहुत अच्छी लगती हो, तो दूसरे ने लिखा साड़ी ही पहना करो.

बैचेलर पार्टी की फोटो भी हुई वायरलः आपको बता दें कि इससे पहले अक्षरा की एक बैचेलर पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. जिसे देख उनके फैंस सैड हो गए थे, लोगों को ये भ्रम हो गया था कि अक्षरा शादी करने जा रही हैं, लेकिन जब इस राज से पर्दा उठा तो उनके फैंस ने ठंडी सांस ली, दरअसल वो तस्वीर उनके नए वीडियो सॉन्ग 'टिकिंया' की थी, जिसमें वो अपनी फ्रेंड को शादी के साइडइफेक्ट बता रही हैं. ये गाना उन्होंने खुद गाया है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.

Last Updated : Feb 8, 2023, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.