- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: दिल दोस्ती एटसेट्रा और इस्साक के बाद जाने-माने डायरेक्टर मनीष तिवारी की नई फिल्म चिड़ियाखाना रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फुटबॉल पर आधारित यह फिल्म 2 जून को देश भर में बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. एनएफडीसी द्वारा निर्मित और भारती स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म प्लाटून वन रीलिज करने जा रहा है. फिलहाल इस फिल्म का प्रमोशन काफी तेजी से चल रहा है. फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले सांसद और एक्टर रवि किशन ने इसे बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की है. उन्होंने यह भी जानकरी दी है कि राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ने बिहार सरकार में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव को इसके लिए अनुरोध पत्र भेजा दिया है.
बाइचुंग भूटिया ने की फिल्म देखने की अपील: वहीं फुटबॉल पर आधारित होने के नाते भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और पद्म श्री सम्मान से सम्मानित बाइचुंग भूटिया ने भी इस फिल्म की सराहना की है और दर्शकों से देखने की अपील की है. उन्होंने इसके लिए एक वीडियो जारी करके मैसेज शेयर किया है. इस फिल्म के मुख्य किरदार में ऋत्विक सहोर हैं. उनका किरदार बिहार के एक लड़के कहानी बताता है जिसका नाम सूरज दिया गया है, जो अपनी मां के साथ मुंबई के चॉल में रहता है. वो मुंबई शहर की भूलभुलैया में अपने पैर जमाते हुए नजर आ रहा है. फिल्म में ऋत्विक, अवनीत कौर, प्रशांत नारायणन, रवि किशन, राजेश्वरी सचदेव, गोविंद नामदेव, अंजन श्रीवास्तव भूमिका में नजर आएंगे.
कहानी है फुटबॉल के जुनून की: इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो फुटबॉल के एक जुनून की तरह लेकर जीता है. इस प्रक्रिया में न केवल खुद को, बल्कि अपने दोस्तों और अपने स्कूल को भी सशक्त करता है और दुश्मनों को दोस्त बनने पर मजबूर करता है. फिल्म के निर्देशक मनीष तिवारी मानते हैं कि चिड़ियाखाना खेल भावना और एकजुटता की कहानी है. फिल्म में काम कर रहे रविराज पटेल ने कहा कि मैं दिल दोस्ती एटसेट्रा का एक प्रशंसक होने के नाते इस फिल्म से जुड़कर बहुत खुश हूं. यह एनएफडीसी की फिल्म है, इससे गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इस फिल्म के मधुर गीत संगीत जी म्यूजिक पर प्रसारित हो रहे हैं.
"मैं दिल दोस्ती एटसेट्रा का एक प्रशंसक होने के नाते इस फिल्म से जुड़कर बहुत खुश हूं. यह एनएफडीसी की फिल्म है, इससे गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इस फिल्म के मधुर गीत संगीत जी म्यूजिक पर प्रसारित हो रहे हैं." -रविराज पटेल, कलाकार