- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का हर सॉन्ग उनके फैंस और ऑडियंस को काफी पसंद आता है. जब किसी फिल्म या एल्बम में उनका दिल टूटता है और जो दर्द भरी आवाज उनके दिल से निकलती है, वो सीधा दर्शकों के दिलों तक पहुंचती है. उनके सभी सॉन्ग की अलग-अलग कहानी होती है जो दर्शकों को कभी गम में तो कभी खुशी में झूमने को मजबूर कर देती है. ऐसा ही है उनका न्यू सॉन्ग 'बेवफाई के आंसू' जो रिलीज हो गया है.
पवन सिंह ने की बेवफाई: भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से सॉन्ग को रिलीज किया गया है. जिसे पवन सिंह ने अपनी दर्दभरी आवाज में गाया है. यह गाना आज रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस दर्द भरे सैड सॉन्ग में पवन सिंह एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा को मनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. उनसे अपनी बेवफाई के लिए माफी मांगते नजर आ रहे हैं. वो अपनी गलती का एहसास करते हुए खता कबूल कर रहे हैं.
दर्शक हुए इमोशनल: सॉन्ग के वीडियो में पवन सिंह और एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा बहुत ही उदास दिख रहे हैं. इसका शूट लंदन में इनडोर और आउटडोर में एक खूबसूरत लोकेशन पर किया गया है. इस गाने को सैड मूड में पवन सिंह ने गाया है. इसका म्यूजिक भी काफी दिल को छूने वाला है. इस गाने में उनकी जोड़ी खूब जम रही है और यह गाना देखने और सुनने में सभी को मंत्रमुग्ध कर रहा है.
फिल्म बेवफा सनम का है सॉन्ग: पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के शानदार अभिनय से सजा यह गाना हर किसी का मन मोह रहा है. इस गाने के गीतकार और संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं, जो इस फिल्म 'बेवफा सनम' के डायरेक्टर भी हैं. जिओ स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एवं यशी फिल्म्स कृत फिल्म 'बेवफा सनम' के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं. यह पूरी फिल्म जिओ स्टूडियो पर एकदम फ्री में देखी जा सकती है. इस फिल्म का म्यूजिक राइट वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के पास है.