ETV Bharat / state

देवी गीत 'कलशा दियरिया लेले अईह' रिलीज, भक्ति में डूबे नीलकमल सिंह और सृष्टि - etv bharat news

भोजपुरी एक्टर नीलकमल सिंह की आवाज में एक और गीत कलशा दियरिया लेले अईह रिलीज (Song Kalasha Diriya Lele Aih Release) हुआ है. जिसे यूट्यूब पर लाखों लोग पसंद कर रहे हैं.

कलशा दियरिया लेले अईह रिलीज
कलशा दियरिया लेले अईह रिलीज
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 1:23 PM IST

पटनाः नवरात्रि के मौके पर भोजपुरी के एक से बढ़कर एक गीत हर रोज रिलीज हो रहे हैं. इन गीतों को सुनकर लोग भक्ति में सराबोर भी हो रहे हैं. पवन, अक्षरा, खेसारी और रितेश के बाद अब नीलकमल सिंह (Bhojpuri Actor Neelkamal Singh) का देवी गीत ‘कलशा दियरिया लेले अईह’ रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी लोग पसंद कर रहे हैं. इस गाने में नीलकमल सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी (Bhojpuri Actress Shrishti Uttrakhandi) भी नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ेंः 'माई मोरी अंगना में अईली': पवन सिंह का देवी गीत रिलीज के साथ हुआ वायरल

देवी मां को खुश करते दिखे नीलकमलः यूट्यूब पर जारी इस वीडियो में नीलकमल नवरात्रि में देवी मां को खुश करने के लिए तमाम तरह की तैयारियां करते नजर आ रहे हैं. वो पूजा-अर्चना के लिए सामानों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं. इसमें उनका साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सृष्टी उत्तराखंडी दे रही हैं. वीडियो में वो उनकी पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं और इनके बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. एक्टर का चुलबुला अंदाज सभी को पसंद आता है वहीं, सृष्टी की खूबसूरती के लोग दीवाने हो रहे हैं.

सिंगर शिवानी सिंह ने दी है मधुर आवाजः इस गीत को नीलकमल सिंह ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है और उनका साथ सिंगर शिवानी सिंह ने दिया है. दोनों की आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के लिरिक्स प्रकाश परदेसी ने लिखे हैं, गाने का निर्माण साईंबाबा स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है. इस गाने का बेहतरीन म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.

तीन लाख से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूजः नीलकमल और सृष्टी अभिनीत इस गाने को अब तक तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 14 हजार के करीब लाइक्स मिले हैं. इनकी जोड़ी पहले भी कई गानों में नजर आ चुकी हैं और वो कई हिट गाने साथ में दे चुके हैं. अब इनका नवरात्रि सॉन्ग भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

पढ़ें- EXCLUSIVE : पवन-खेसारी पर भड़की अक्षरा, कहा- 'खाली लाइवे आएंगे... कि कुछ करबो करेंगे'


पटनाः नवरात्रि के मौके पर भोजपुरी के एक से बढ़कर एक गीत हर रोज रिलीज हो रहे हैं. इन गीतों को सुनकर लोग भक्ति में सराबोर भी हो रहे हैं. पवन, अक्षरा, खेसारी और रितेश के बाद अब नीलकमल सिंह (Bhojpuri Actor Neelkamal Singh) का देवी गीत ‘कलशा दियरिया लेले अईह’ रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी लोग पसंद कर रहे हैं. इस गाने में नीलकमल सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी (Bhojpuri Actress Shrishti Uttrakhandi) भी नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ेंः 'माई मोरी अंगना में अईली': पवन सिंह का देवी गीत रिलीज के साथ हुआ वायरल

देवी मां को खुश करते दिखे नीलकमलः यूट्यूब पर जारी इस वीडियो में नीलकमल नवरात्रि में देवी मां को खुश करने के लिए तमाम तरह की तैयारियां करते नजर आ रहे हैं. वो पूजा-अर्चना के लिए सामानों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं. इसमें उनका साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सृष्टी उत्तराखंडी दे रही हैं. वीडियो में वो उनकी पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं और इनके बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. एक्टर का चुलबुला अंदाज सभी को पसंद आता है वहीं, सृष्टी की खूबसूरती के लोग दीवाने हो रहे हैं.

सिंगर शिवानी सिंह ने दी है मधुर आवाजः इस गीत को नीलकमल सिंह ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है और उनका साथ सिंगर शिवानी सिंह ने दिया है. दोनों की आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के लिरिक्स प्रकाश परदेसी ने लिखे हैं, गाने का निर्माण साईंबाबा स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है. इस गाने का बेहतरीन म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.

तीन लाख से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूजः नीलकमल और सृष्टी अभिनीत इस गाने को अब तक तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 14 हजार के करीब लाइक्स मिले हैं. इनकी जोड़ी पहले भी कई गानों में नजर आ चुकी हैं और वो कई हिट गाने साथ में दे चुके हैं. अब इनका नवरात्रि सॉन्ग भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

पढ़ें- EXCLUSIVE : पवन-खेसारी पर भड़की अक्षरा, कहा- 'खाली लाइवे आएंगे... कि कुछ करबो करेंगे'


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.