ETV Bharat / state

Pahilki Chhor Denge Hum: पहली गर्लफ्रेंड को छोड़ रहे हैं भोजपुरी एक्टर कल्लू , जानें वजह - ईटीवी भारत बिहार

भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा है कि वे पहली गर्ल फ्रेंड को छोड़ देंगे क्योंकि बहुत किटकिट करती है. दोस्त तो बहुत लड़कियां बनी लेकिन प्यार आजतक नहीं हुआ. जानें पूरा मामला..

Pahilki Chhod Denge Hum
Pahilki Chhod Denge Hum
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 6:46 PM IST

भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू

पटना: युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना पहिलकी छोड़ देंगे हम आज पटना में रिलीज कर दिया गया है. इस मौके पर भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. कल्लू ने कहा कि पहिलकी छोड़ देंगे हम मस्त गाना है.

पढ़ें- Monalisa Hot Photos : पिंक ब्रालेट में टॉप भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने हिला डाला इंटरनेट, तस्वीरों से मचा हंगामा

भोजपुरी गाना पहिलकी छोड़ देंगे हम रिलीज: अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि इसमें सबों को बेहद मजा आने वाला है. यह कॉमर्शियल होने के साथ बेहद मनोरंजक भी है. इस गाने के बोल पहिलकी छोड़ देंगे हम काफी यूनिक है. प्यार मोहब्बत में बॉयफ्रेंड गर्लफ्रैंड में नोकझोंक होते रहता है.

"ऐसा नहीं है गर्लफ्रेंड हो तो अच्छी हो और बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड का जो झगड़ा होता है वह डिप्रेशन में ला देता है. हमने इस गाने का बोल रखा कि पहिलकी छोड़ देंगे हम. इस गाने को कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज किया गया है."- अरविंद अकेला कल्लू, भोजपुरी एक्टर

अरेंज मैरिज करेंगे अकेला: एक्टर अकेला ने लव मैरिज और अरेंज मैरिज पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कल्लू ने साफ तौर पर कहा कि मैं अरेंज मैरिज करूंगा. पिताजी व परिवार का भी यही सपना है. कभी मुझे प्यार नहीं हुआ. मेरे पिताजी ने कहा था कि कभी किसी लड़की का दिल ना तोड़ना,लड़की के साथ नाइंसाफी होती है तो उसकी बदुआ बेकार नहीं जाती है. प्यार तो कभी हुआ नहीं लेकिन अट्रैक्शन हुआ है. बहुत सारी मेरी क्लोज फ्रेंड भी हैं.

'मेरी सफलता के पीछे दर्शकों का हाथ': कल्लू कम उम्र से ही भोजपुरी गानों के लिए जाने जाते हैं. उम्र छोटा पर भोजपुरी इंडस्ट्री में कल्लू का कद बढ़ गया है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि आप लोगों का और दर्शकों का प्यार है जो कि कम उम्र में ही मुझे माइक थमा दिया. माइक के जरिए स्टेज परफॉर्मेंस करने लगा जिस कारण से मुझे दर्शकों का प्यार मिला.

भोजपुरी में अश्लीलता पर कही ये बात: भोजपुरी एक्टर ने कहा कि मैं अपने मार्ग पर निरंतर बढ़ता रहा और इसी का नतीजा है कि आज लोग मुझे इतना प्यार दुलार दे रहे हैं. कल्लू के इंस्पिरेशन पवन सिंह हैं. उन्होंने कहा कि अश्लील गाने हिट नहीं होते हैं. अकेला का एक गाना कम उम्र में ही आया था. लगाई दी चोलिया के हुक राजा जी काफी हिट भी हुआ था. आखिर भोजपुरी में अश्लीलता को लेकर के हमेशा बवाल होते रहता है लेकिन इस गाने के बोल अश्लील हैं. तो उन्होंने कहा कि अश्लील होता तो हिट नहीं करता.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू

पटना: युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना पहिलकी छोड़ देंगे हम आज पटना में रिलीज कर दिया गया है. इस मौके पर भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. कल्लू ने कहा कि पहिलकी छोड़ देंगे हम मस्त गाना है.

पढ़ें- Monalisa Hot Photos : पिंक ब्रालेट में टॉप भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने हिला डाला इंटरनेट, तस्वीरों से मचा हंगामा

भोजपुरी गाना पहिलकी छोड़ देंगे हम रिलीज: अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि इसमें सबों को बेहद मजा आने वाला है. यह कॉमर्शियल होने के साथ बेहद मनोरंजक भी है. इस गाने के बोल पहिलकी छोड़ देंगे हम काफी यूनिक है. प्यार मोहब्बत में बॉयफ्रेंड गर्लफ्रैंड में नोकझोंक होते रहता है.

"ऐसा नहीं है गर्लफ्रेंड हो तो अच्छी हो और बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड का जो झगड़ा होता है वह डिप्रेशन में ला देता है. हमने इस गाने का बोल रखा कि पहिलकी छोड़ देंगे हम. इस गाने को कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज किया गया है."- अरविंद अकेला कल्लू, भोजपुरी एक्टर

अरेंज मैरिज करेंगे अकेला: एक्टर अकेला ने लव मैरिज और अरेंज मैरिज पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कल्लू ने साफ तौर पर कहा कि मैं अरेंज मैरिज करूंगा. पिताजी व परिवार का भी यही सपना है. कभी मुझे प्यार नहीं हुआ. मेरे पिताजी ने कहा था कि कभी किसी लड़की का दिल ना तोड़ना,लड़की के साथ नाइंसाफी होती है तो उसकी बदुआ बेकार नहीं जाती है. प्यार तो कभी हुआ नहीं लेकिन अट्रैक्शन हुआ है. बहुत सारी मेरी क्लोज फ्रेंड भी हैं.

'मेरी सफलता के पीछे दर्शकों का हाथ': कल्लू कम उम्र से ही भोजपुरी गानों के लिए जाने जाते हैं. उम्र छोटा पर भोजपुरी इंडस्ट्री में कल्लू का कद बढ़ गया है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि आप लोगों का और दर्शकों का प्यार है जो कि कम उम्र में ही मुझे माइक थमा दिया. माइक के जरिए स्टेज परफॉर्मेंस करने लगा जिस कारण से मुझे दर्शकों का प्यार मिला.

भोजपुरी में अश्लीलता पर कही ये बात: भोजपुरी एक्टर ने कहा कि मैं अपने मार्ग पर निरंतर बढ़ता रहा और इसी का नतीजा है कि आज लोग मुझे इतना प्यार दुलार दे रहे हैं. कल्लू के इंस्पिरेशन पवन सिंह हैं. उन्होंने कहा कि अश्लील गाने हिट नहीं होते हैं. अकेला का एक गाना कम उम्र में ही आया था. लगाई दी चोलिया के हुक राजा जी काफी हिट भी हुआ था. आखिर भोजपुरी में अश्लीलता को लेकर के हमेशा बवाल होते रहता है लेकिन इस गाने के बोल अश्लील हैं. तो उन्होंने कहा कि अश्लील होता तो हिट नहीं करता.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.