पटना: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद है. बिहार में किसानों बिल के विरोध में राजनीतिक उबाल दिख रहा है. भारत बंद की योजना 11 बजे से थी, लेकिन सुबह 6 बजे से ही राजनीतिक दल सड़क पर उतर गए. बंद को लेकर प्रशासन 11 बजे से तैयारी कर रहा था. लेकिन भाकपा माले, सीपीआई के साथ अन्य समर्थक दल सुबह से ही सड़क पर उतर गए. इससे बंदी सुबह 6 बजे से ही प्रभावी हो गई.
महागठबंधन में राजद के कार्यकर्ता सुबह से ही भारत बंद को सफल करने के लिए सड़क पर उतरे. पटना-गया मार्ग पर जहानाबाद सहित कई स्थानों पर राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर रखा है. रोड पर टायर जला दिए गए हैं. भारत बंद के हर अपडेट के लिए बने रहें etvbharat.com के साथ...
LIVE UPDATES:
2:20 PM
भैंसा गाड़ी पर चढ़ गए जाप नेता
गया में कृषि कानून के विरोध में भारत बंद के दौरान मंगलवार को बंद समर्थकों ने खूब विरोध जताया. इस दौरान कई जगहों पर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के एक नेता भैंसा गाड़ी पर चढ़ गए. और केंद्र सरकार की नीतियों को कोसते नजर आए.किसानों के समर्थन में विपक्षी दलों का भारत बंद को लेकर जन अधिकार पार्टी भी सड़क पर उतरी है. जन अधिकार पार्टी के नेता भारत बंद को सफल बनाने के लिए भैंसा गाड़ी पर सवार होकर शहर की दुकानों को बंद करवा रहे हैं.
1: 40 PM
राजद के कार्यकर्ताओं का अर्धनग्न प्रदर्शन
दरभंगा में केंद्र सरकार के नए किसान कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के समर्थन में आज भारत बंद है. दरभंगा में इसका सुबह से ही असर दिख रहा है. शहर के आयकर चौक पर महानगर राजद के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
1:20 PM
वाम दल के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 12 दिनों से डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने मंगलवार को 'भारत बंद' बुलाया है. किसान संगठनों के भारत बंद को बिहार के तमाम विपक्षी दलों ने खुला समर्थन दिया है. राजद-कांग्रेस और वाम दलों के साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है. राजधानी पटना में सुबह से ही वाम दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन12:50 PM
पटना में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून को लेकर देशभर के किसान लगातार बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. पूर्व विधायक भाई दिनेश भी किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जगदीशपुर पूर्व विधायक पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचकर किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं.
12:40 PM
पटना एयरपोर्ट पर भारत बंद का असर दिख रहा है. आनेवाले यात्रियों को वाहन नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
12:30 PM
बंद समर्थकों ने पीएम की तस्वीर पर निकाला गुस्सा
पटना के डाकबंगला चौराहे पर पोस्टर फाड़ने को लेकर हुआ बवाल हो गया. भारत बंद समर्थकों ने डाक बंगला चौराहे पर लगे बीजेपी और जदयू के पोस्टर फाड़े. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. इसके जवाब में एनडीए समर्थकों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. भारत बंद के समर्थन में बिहार महागठबंधन के सभी विपक्षी दल सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तकरीबन सभी जिलों में चक्का जाम और बंद का व्यापक असर दिख रहा है. इसी दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे पर पोस्टरों को भी बंद समर्थकों ने फाड़ना शुरू कर दिया. पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी का तस्वीर बनी हुई थी. जिस पर बंद समर्थकों ने अपना गुस्सा निकाला.
12:00 PM
भारत बंद को पप्पू यादव का समर्थन
किसानों के भारत बंद के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव भी कूद गए हैं. जाप के नेता धान के साथ सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है. साथ ही जाप के कार्यकर्ता गाना गाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
11: 30 AM
कांग्रेस का प्रदर्शन
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन में अब बिहार कांग्रेस भी कूद गई है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पटना के सड़कों पर उतर कर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. वहीं, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि वे किसानों के आंदोलन के साथ है.
11:16AM
बंद समर्थकों ने रोक दी दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी
बिहार में भारत बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है. किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दल और ट्रेड यूनियन हैं. वैशाली के भगवानपुर में भारत बंद समर्थकों की ओर से एनएच-22 जाम किए जाने के कारण शादी कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी भी जाम में फंस गई है. हाजीपुर में शादी संपन्न होने के बाद मुजफ्फरपुर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन का वाहन भी जाम में फंस गया, जिसके चलते दूल्हा-दुल्हन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है.
10:32AM
बंद समर्थकों ने की ट्रेन को रोकने की कोशिश
पटना में कृषि कानून के खिलाफ देशव्यापी चक्का जाम का आह्वाहन किया गया है. मसौढ़ी में बंद दौरान आंदोलनकारियों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की. जहां आरपीएफ और बंद समर्थकों के बीच घंटों नोकझोंक और हाथापाई हुई. पटना गया रेलखंड के तारेगना रेलवे गुमटी पर बंद समर्थकों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की. बंद समर्थकों ने जैसे ही मसौढ़ी पलामू एक्सप्रेस को रोकना चाहा आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. उसके बाद बंद समर्थकों के साथ हाथापाई और नोकझोंक होना शुरू हो गया.
9: 50AM
पटना-रांची मुख्य मार्ग जाम
नालंदा में कृषि बिल को वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को देशव्यापी भारत बंद का असर नालंदा में भी देखने को मिल रहा है. भारत बंद के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता झंडा बैनर लेकर सड़क पर उतर चुके हैं. कार्यकर्ता सड़कों पर टायर जलाकर आगजनी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. राजद कार्यकर्ताओं ने पटना रांची मुख्य मार्ग पर बिहराशरीफ के चोरा बगीचा पर आंदोलन करते हुए सड़क को जाम कर दिया. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान राजद कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए सरकार से कृषि बिल को वापस लेने की मांग की. इसके साथ ही केंद्र सरकार और बिहार सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
09:30AM
लहेरियासराय स्टेशन पर प्रदर्शन
दरभंगा में कृषि कानूनों को लेकर आंदोलित किसानों के लिए संगठनों के बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए वाम दल सड़क पर उतर आए. वहीं, दरभंगा में सीपीआई माले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय स्टेशन पर पहुंच विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. माले कार्यकर्ताओं ने सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस का चक्का जाम कर दिया. वहीं, दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचे सीपीआई कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली-बिहार संपर्क क्रांति स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोक कर ट्रैक विरोध प्रदर्शन किया. इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.
पटना में किसानों के समर्थन में भारत बंद का असर राजधानी पटना में दिखने लगा है. बंद को लेकर राजधानी में पूरी तरह से बस सेवाएं ठप हो गई हैं. जिसकी वजह से यात्री परेशान हैं. वहीं, भारत बंद के ऐलान के बाद से बस के ड्राइवर डरे हुए हैं. यात्रियों को नहीं ले जाना चाह रहे हैं. उनका कहना है कि सिटी में गाया घाट के समीप गाड़ियों पर पथराव किया जा रहा है.
जहानाबाद में भारत बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही आरजेडी कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक प्रशासन की ओर से आरजेडी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी गई है.
8:00AM
गया-पटना सड़क जाम
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गया-पटना सड़क एनएच 83 पर जाम कर दिया. कई वाहनों के टायर की हवा निकाल दी गई है. सुबह से ही राजद कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम घूम कर सभी दुकानदारों को बंद रखने का अपील भी कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर राजद के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी शुरू हो गई है. वीडियो में आरजेडी के कार्यकर्ता वाहन चालक के साथ झगड़ते नजर आ रहे हैं. साथ ही मारपीट करने की भी बात कर रहे हैं.
खगड़िया में सड़क जाम
खगड़िया में किसानों के बुलाए गए भारत बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है. यहां जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जमकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे- 31 को पूरी तरह जाम कर दिया है. किसानों के समर्थन में उतरे जाप कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन से बेगूसराय से भागलपुर आने-जाने वाली गाड़ियों में ब्रेक लग गई है. यहां हाईवे पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. महाजाम से लोग परेशान हो उठे.
विपक्षी दलों का खुला समर्थन
8 दिसंबर को किसान संगठनों के भारत बंद को बिहार के तमाम विपक्षी दलों ने खुला समर्थन दिया है. राजद-कांग्रेस और वाम दलों के साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है.हर विपक्षी दल के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं से बंद को सफल बनाने की अपील की है.