पटना: बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अमित शाह जहां जहां जाते हैं वहां ऐसे ही करवाते हैं. बिहार में हुई हिंसा में भारतीय जनता पार्टी की ही साजिश है. उन्होंने कहा कि जानबूझकर एक साजिश के तहत बीजेपी के लोग यह सब करते हैं. ऐसे मामलों को रोकने के लिए जो भी आवश्यक कदम हैं,उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें- Bihar Violence: धार्मिक परिसर में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, DM बोले- 'ये सब अफवाह'
'अमित शाह जहां जाते हैं वहां ऐसा ही होता है': चरण दास ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है और नीतीश कुमार मुखिया है. बिहार में जो स्थिति बनी है उसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है. हमें लगता है कि ज्यादा से ज्यादा दोषी हैं वह पकड़े गए हैं स्थिति अब सुधार रही है और हमें पूरी उम्मीद है सब कुछ देख रहे हैं और कहीं ना कहीं वहां पर शांति सद्भावना बहुत जल्द ही कायम होगी. पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का यही हाल है. जाति धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का काम किया जाता है. देश की जनता भी देख रही है कि किस तरह का उनका व्यवहार है.
"हिंसा का पतन होना चाहिए. जो भी आवश्यक कदम हैं उठाए जा रहे हैं. हिंसक व्यक्ति जहां जाएंगे हिंसा फैलाएंगे. लेकिन सरकार भी ऐसे मामलों को रोकने के लिए तैयार है."- भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी
'भाजपा में बौखलाहट': भक्त चरण दास ने कहा कि धर्म के नाम पर बीजेपी के नेता जगह-जगह पर इस तरह की स्थिति लाने की कोशिश करते हैं जिससे उन्हें वोट मिले. लेकिन बिहार की जनता सब जानती है. समय आने पर जनता उन्हें जवाब देगी. भाजपा में बौखलाहट है जिसका असर अमित शाह की यात्रा के दौरान दिखा. लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है. बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. चाहे कुछ भी साजिश करें, सरकार तमाम कोशिशों को नाकाम करेगी.