पटना: उत्तरी बिहार में बाढ़ कहर ढाह रही है. कोसी, कमला बलान नदियां तांडव मचा रही है. वहीं इस मुद्दे पर बिहार विधान सभा में राजद के तरफ से आज कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया गया है.
बिहार में आयी बाढ़ पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासत जारी है. बाढ़ के मुद्दे पर विधानसभा में आरजेडी की तरफ से कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया गया है.
राहत सामग्री से वंचित बाढ़ पीड़ित
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सीएम विधायकों की राय लेकर इस मसले पर बोलते तो ज्यादा अच्छा होता. भाई वीरेंद्र ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री नहीं बांटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि स्थिति बहुत खराब है. बाढ़ पीड़ित को चूड़ा गुड़ से भी वंचित हैं.
कल भी बाढ़ के मुद्दे पर हुआ था हंगामा
गौरतलब है कि कल बिहार विधानसभा में बाढ़ के मुद्दे पर हंगामा हुआ था. इस पर चर्चा कराने की मांग, आरजेडी, माले और कांग्रेस सदस्यों की तरफ से की गई थी. हालांकि सरकार इस पर तैयार नहीं हुई. इससे नाराज सदस्यों ने बेल में पहुंचकर नारेबाजी की. इसके बाद सदन को स्थगित करना पड़ा था. भाई वीरेंद्र ने बातचीत में कहा, आरजेडी ने कल विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा की कार्यवाही 2 दिन स्थगित करने की मांग की थी. ताकि इससे स्थानीय विधायक बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जाकर क्षेत्र की जनता की मदद कर सकें.