पटना: पिछले साल सीबीआई ने ताबड़तोड़ एक साथ लालू के 17 ठिकानों पर छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया था. जमीन घोटाले (Land For Job Scam) को लेकर लालू के परिवार के सदस्यों पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से सोमवार को सीबीआई की टीम पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंची. छापेमारी की खबरें सामने आई थी, लेकिन बाद में जानकारी दी गई की टीम पूछताछ के लिए यहां पहुंची है.
बोले भाई बीरेंद्र- 'टीम के हाथ नहीं लगेगा कुछ': कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पर पूछताछ करने पहुंची. इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं और नेताओं में गहरी नराजगी देखने को मिली. भाई बीरेंद्र ने मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टीम को ना पहले कुछ मिला था और नाही अब मिलेगा.
"30 सालों से छापेमारी हो रही है. ईडी, सीबीआई और कौन कौन से संस्था यही कर रही है. टीम अपना काम कर रही है लेकिन उनको कुछ मिलने वाला नहीं है."- भाई बीरेंद्र, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी
क्या है पूरा मामला: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री रहते हुए जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप है. मामला साल 2004 से 2009 का है. तब लालू यादव केंद्र में मंत्री थे. इस मामले में लालू के साथ ही उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव के साथ ही 12 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया गया था.मामले में सभी आरोपियों को 15 मार्च तक कोर्ट में पेश होना है.