ETV Bharat / state

'गोपालगंज से रायसीना' पर बोले मनोज - इस किताब में लिखी सभी बातों का सबूत है मौजूद

'गोपालगंज से रायसीना' किताब बिहार के राजनीतिक गलियारे में बवाल मचाएं हुए है. इसको लेकर राजद प्रवक्ता मनोज झा ने दावा किया की किताब में लिखी गई सभी तथ्यों के सबूत उनके पास मौजूद है.

author img

By

Published : Apr 5, 2019, 8:00 PM IST

मनोज झा

पटना: लालू यादव पर लिखी किताब 'गोपालगंज से रायसीना' पूरे बिहार में काफी सुर्खियों में है. यह किताब बिहार के राजनीतिक गलियारे में बवाल मचाएं हुए है. इसको लेकर राजद प्रवक्ता मनोज झा ने दावा किया की किताब में लिखी गई सभी तथ्यों के सबूत उनके पास मौजूद है.

मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार का चेहरा अब बेनकाब हो गया है. किताब में लिखी गई बातों को नीतीश कुमार झूठा नहीं कर सकते. वो ये न भूलें कि यह जमाना संचार क्रांति का है. आज सभी के पास मोबाइल है. किताब में लिखी गई सभी बातों का सबूत भी है.

मनोज झा का बयान

लालू कभी खारिज नहीं हो सकते
इसके साथ ही लालू यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू कभी खारिज नहीं हो सकते. लालू यादव की बोलती बंद होने का मतलब है बिहार में सब कुछ उल्टा हो जाना. जो भी लालू यादव को खारिज किया वह खुद राजनीति से खारिज हो गए हैं. इस समय इसका प्रकाशन तो किताब का पब्लिशर ही जाने.

पटना: लालू यादव पर लिखी किताब 'गोपालगंज से रायसीना' पूरे बिहार में काफी सुर्खियों में है. यह किताब बिहार के राजनीतिक गलियारे में बवाल मचाएं हुए है. इसको लेकर राजद प्रवक्ता मनोज झा ने दावा किया की किताब में लिखी गई सभी तथ्यों के सबूत उनके पास मौजूद है.

मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार का चेहरा अब बेनकाब हो गया है. किताब में लिखी गई बातों को नीतीश कुमार झूठा नहीं कर सकते. वो ये न भूलें कि यह जमाना संचार क्रांति का है. आज सभी के पास मोबाइल है. किताब में लिखी गई सभी बातों का सबूत भी है.

मनोज झा का बयान

लालू कभी खारिज नहीं हो सकते
इसके साथ ही लालू यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू कभी खारिज नहीं हो सकते. लालू यादव की बोलती बंद होने का मतलब है बिहार में सब कुछ उल्टा हो जाना. जो भी लालू यादव को खारिज किया वह खुद राजनीति से खारिज हो गए हैं. इस समय इसका प्रकाशन तो किताब का पब्लिशर ही जाने.

Intro:गोपालगंज से रायसीना- यही वह नाम है जिसने आजकल बिहार की सियासत में बवाल मचा रखा है । जब से नलिन वर्मा की लिखी गई किताब के कुछ अंश सामने आए हैं बिहार की चुनावी फिजा एकाएक गर्मा उठी है। इन सबके बीच पटना में आज राष्ट्रीय जनता दल ने जदयू की मुश्किलें और बढ़ा दी जब पार्टी प्रवक्ता मनोज झा ने दावा किया की किताब में लिखी गई बातों के सारे सबूत भी उनके पास मौजूद हैं। मनोज झा से बात की हमारे पटना सहयोगी अमित वर्मा ने


Body:पटना में शुक्रवार को पार्टी प्रवक्ता मनोज झा ने दावा किया कि नितीश कुमार का चेहरा अब बेनकाब हो गया है और अगर वह इस भुलावे में हैं की किताब में लिखी गई बातों को झुठला देंगे तो वे यह ना भूलें कि यह जमाना संचार क्रांति का है। हर हाथ में मोबाइल है और किताब में लिखी गई सारी बातों से संबंधित सबूत भी हमारे पास है।
मनोज झा ने यह भी दावा किया कि अभी देखते जाइए क्या क्या चीजें सामने आती हैं। ईटीवी भारत के सवालों के जवाब में मनोज झा ने कहा कि लालू कभी खारिज नहीं हो सकते। लालू की बोलती बंद होने का मतलब है बिहार में सब कुछ उल्टा हो जाना। जिन लोगों ने भी लालू को खारिज किया वह खुद राजनीति से खारिज हो गए। मनोज झा से बात की हमारे पटना सहयोगी अमित वर्मा ने।


Conclusion:
मनोज झा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.