पटना: लालू यादव पर लिखी किताब 'गोपालगंज से रायसीना' पूरे बिहार में काफी सुर्खियों में है. यह किताब बिहार के राजनीतिक गलियारे में बवाल मचाएं हुए है. इसको लेकर राजद प्रवक्ता मनोज झा ने दावा किया की किताब में लिखी गई सभी तथ्यों के सबूत उनके पास मौजूद है.
मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार का चेहरा अब बेनकाब हो गया है. किताब में लिखी गई बातों को नीतीश कुमार झूठा नहीं कर सकते. वो ये न भूलें कि यह जमाना संचार क्रांति का है. आज सभी के पास मोबाइल है. किताब में लिखी गई सभी बातों का सबूत भी है.
लालू कभी खारिज नहीं हो सकते
इसके साथ ही लालू यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू कभी खारिज नहीं हो सकते. लालू यादव की बोलती बंद होने का मतलब है बिहार में सब कुछ उल्टा हो जाना. जो भी लालू यादव को खारिज किया वह खुद राजनीति से खारिज हो गए हैं. इस समय इसका प्रकाशन तो किताब का पब्लिशर ही जाने.