ETV Bharat / state

चोरी की 5 बाइक के साथ 7 लोगों को बेऊर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिले की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के संचालक अंकित झा को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है.

बाइक चोर गिरोह
बाइक चोर गिरोह
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 10:58 AM IST

पटना: पटना के बेऊर थाना पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सरगना समेत गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर पांच बाइक, एक मास्टर चाबी व चोरी में इस्तेमाल होने वाला पेचकस आदि भी बरामद किया है. सिपारा 70 फीट रोड में कुछ दिनों पहले एक बाइक चोरी करते हुए अंकित ओझा और उसके साथ एक अन्य बदमाश अमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें- बगहा: मोबाइल चोरी के आरोपी को अर्धनग्न कर पूरे शहर में घुमाया, पुलिस बनी रही तमाशबीन

काफी दिनों से प्रयास कर रही थी पुलिस टीम
वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम इसके पीछे काफी दिनों से लगी हुई थी. उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह के सोनू, सन्नी रौशन को भी बस स्टैंड के पास से दबोच लिया गया. इसके अलावा रिसीवर भूषण और संजीत को दीदारगंज सिटी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरोह का संचालक गिरफ्तार
पटना के बेउर थानाअध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा के निर्देश में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. इस बाइक चोर गिरोह का संचालन पटना के मीठापुर बस स्टैंड का रहने वाला अंकित ओझा कर रहा था. उसे भी गिरफ्तार किया गया है.

पटना: पटना के बेऊर थाना पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सरगना समेत गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर पांच बाइक, एक मास्टर चाबी व चोरी में इस्तेमाल होने वाला पेचकस आदि भी बरामद किया है. सिपारा 70 फीट रोड में कुछ दिनों पहले एक बाइक चोरी करते हुए अंकित ओझा और उसके साथ एक अन्य बदमाश अमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें- बगहा: मोबाइल चोरी के आरोपी को अर्धनग्न कर पूरे शहर में घुमाया, पुलिस बनी रही तमाशबीन

काफी दिनों से प्रयास कर रही थी पुलिस टीम
वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम इसके पीछे काफी दिनों से लगी हुई थी. उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह के सोनू, सन्नी रौशन को भी बस स्टैंड के पास से दबोच लिया गया. इसके अलावा रिसीवर भूषण और संजीत को दीदारगंज सिटी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरोह का संचालक गिरफ्तार
पटना के बेउर थानाअध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा के निर्देश में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. इस बाइक चोर गिरोह का संचालन पटना के मीठापुर बस स्टैंड का रहने वाला अंकित ओझा कर रहा था. उसे भी गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.