पटना: बाल भवन किलकारी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर संभाग सत्र का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ पद्मश्री बौआ देवी ने किया. इस दौरान पद्मश्री बौआ देवी को सम्मानित किया गया. साथ ही बौआ देवी ने भी किलकारी की सभी महिला कर्मियों को सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें: हादसे में विभा ने गंवा दिए थे दोनों पैर, फिर भी नहीं डगमगाया जोश, आज भी करती हैं ड्यूटी
गीत के साथ स्वागत
खिलाड़ियों ने गीत गाकर पद्मश्री बौआ देवी का स्वागत किया. वहीं उनकी जीवन यात्रा पर आधारित कहानी तैयार कर क्राफ्ट विधा के बच्चों ने प्रस्तुत की. इसके बाद संभाग सत्र में पद्मश्री बौआ देवी ने मिथिला चित्रकला की बारीकियों से बच्चों को परिचित करवाया. उन्होंने यह भी बताया कि किस तरीके से पहले लोग चित्रकारी किया करते थे. कोहबर बनाने के अलग-अलग तरीके, कृष्ण राधा चित्रकारी, दीवार पर की जाने वाली चित्रकारी की जानकारी बच्चों को दी. साथ ही उनकी बारीकियों के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें: महिला दिवस स्पेशल: नारी तू कभी ना हारी...
रंगों के बारे में दी गई जानकारी
बौआ देवी ने मिथिला पेंटिंग में प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने का तरीका और इसे कैसे बनाया जाता है, इन सभी के बारे में जानकारी दी. बौआ देवी ने कहा कि बच्चे जिस क्षेत्र में बेहतर करते हैं, उस क्षेत्र में जी तोड़ मेहनत करें. जिससे सफलता जरूर हाथ लगेगी.
कोई कलाकारी छोटा नहीं होता है. सभी को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ते रहना चाहिए. इसके लिए सभी को शुभकामनाएं देते हैं. - बौआ देवी, पद्मश्री सम्मानित