पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आईएएस केके पाठक के खिलाफ बासा के अधिकारी रविवार को सामूहिक उपवास (BASA Mass Fasting )पर बैठे. बासा ने वरिष्ठ आईएएस के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है. केके पाठक का अपशब्द कहने वाला वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने उनके निलंबन की मांग की थी और उसके बाद लगातार बिहार प्रशासनिक सेवा संघ उसके निलंबन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः KK Pathak Controversial statements: आरा सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर, 14 को होगी सुनवायी
दूसरे संघ ने भी उपवास में दिया समर्थनः रविवार को बासा कार्यालय पटना में बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के साथ-साथ कई संघ ने एकजुट होकर सामूहिक उपवास किया और इस दौरान बिहार सरकार से केके पाठक पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की. बासा के अध्यक्ष शशांक शेखर ने कहा कि जिस तरह से बिहारियों को लेकर अमर्यादित भाषा का उपयोग केके पाठक ने किया है. वह वीडियो में सब कुछ दिख रहा है. हम लोग सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए और इसी मांग को लेकर आज हम लोग यहां पर सामूहिक उपवास बैठे हुए हैं.
"जिस तरह से बिहारियों को लेकर अमर्यादित भाषा का उपयोग केके पाठक ने किया है. वह वीडियो में सब कुछ दिख रहा है. हम लोग सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए और इसी मांग को लेकर आज हम लोग यहां पर सामूहिक उपवास बैठे हुए हैं" - शशांक शेखर बासा अध्यक्ष
सरकार को कार्रवाई में नहीं करना चाहिए विलंबः वहीं संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार को केके पाठक पर कार्रवाई करने में विलंब नहीं करना चाहिए. क्योंकि सब कुछ सामने है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहारी अस्मिता के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन केके पाठक ने सरेआम बिहार के अफसरों को गाली दी है. वीडियो सामने है तो हम सरकार से मांग करेंगे कि त्वरित कार्रवाई केके पाठक पर की जाए. उन्हें जल्द से जल्द निलंबित किया जाए. सरकार अगर निलंबित नहीं करती है तो हम लोगों का प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा.
केके पाठक पर सचिवालय थाने में दर्ज हुआ है सनहाः जब उनसे पूछा गया कि उन पर आप लोगों ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, तो सुनील तिवारी ने कहा कि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. सचिवालय थाना में सनहा दर्ज हुआ है. हम लोग कोशिश में लगे हुए हैं. अगर प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है तो फिर हम लोग न्यायालय की शरण जाएंगे. लेकिन निश्चित तौर पर हम लोग की मांग यही है कि जल्द से जल्द केके पाठक पर सरकार कार्रवाई करे और इसी मांग को लेकर आज हम लोग सामूहिक उपवास पर बैठे हुए हैं.
"अभी केके पाठक पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. सचिवालय थाना में सनहा दर्ज हुआ है. हम लोग कोशिश में लगे हुए हैं. अगर प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है तो फिर हम लोग न्यायालय की शरण जाएंगे. लेकिन निश्चित तौर पर हम लोग की मांग यही है कि जल्द से जल्द केके पाठक पर सरकार कार्रवाई करे और इसी मांग को लेकर आज हम लोग सामूहिक उपवास पर बैठे हुए हैं" - सुनील कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष, बासा