पटना: मोकामा विधायक अनंत सिंह के खिलाफ बाढ़ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट निकाला है. वहीं, उनके खिलाफ जल्द ही लुक आउट नोटिस भी जारी होगा. पैतृक गांव लदमा स्थित आवास से मिली एके-47 और बम विस्फोटक के बाद अनंत सिंह फरार हो गए हैं.
बाढ़ कोर्ट के न्यायाधीश कुमार राघवेंद्र (अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अवर न्यायाधीश) ने एके-47 बरामदगी मामले में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. बाढ़ थाना कांड संख्या 389/19 के मामले में अनंत सिंह के खिलाफ आईपीसी 444, 120बी सहित अन्य धाराओं के अलावा यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
अनंत सिंह ने जारी किया वीडियो
अनंत सिंह ने अपनी फरारी को लेकर लगातार दो वीडियो जारी करते हुए दो से तीन दिन में सरेंडर करने की बात कही है. फिलहाल, अभी वो कहां हैं इसकी किसी को जानकारी नहीं है. लेकिन पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही है. इसके चलते बिहार और झारखंड में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एक महीने से सुर्खियों में अनंत सिंह
यूएपीए के तहत अनंत सिंह पर दर्ज हुए मामले में उनको मुख्य दोषी बनाया गया है. वहीं, अनंत सिंह पर पिछले एक महीने से लगातार पुलिसिया कार्रवाई चल रही है. इससे पहले एक वायरल ऑडियो टेप के चलते उनके ऊपर आरोप लगाए गए थे. इस ऑडियो टेप के मुताबिक अनंत सिंह मोकामा के कुख्यात मुकेश सिंह और उसके भाई को जान से मारेने की धमकी देते हुए सुनाई दे रहे हैं. इसी मामले में अनंत सिंह समेत 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
-
बाहुबली विधायक अनंत सिंह के रिश्तेदारों के घर में छापा, हथियार और कारतूस बरामद#AnantSingh #Raid #Barh #BiharPolice https://t.co/04C8JJEVAs
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बाहुबली विधायक अनंत सिंह के रिश्तेदारों के घर में छापा, हथियार और कारतूस बरामद#AnantSingh #Raid #Barh #BiharPolice https://t.co/04C8JJEVAs
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019बाहुबली विधायक अनंत सिंह के रिश्तेदारों के घर में छापा, हथियार और कारतूस बरामद#AnantSingh #Raid #Barh #BiharPolice https://t.co/04C8JJEVAs
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019
एएसपी और सांसद पर अनंत ने लगाए आरोप
अनंत सिंह ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को खारिज करते हुए एमपी ललन सिंह और एएसपी लिपि सिंह पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि वो पिछले 14 सालों से अपने घर गए ही नहीं हैं. ऐसे में एके-47 कहां से आ गई, ये उन्हें नहीं पता. उन्होंने लिपि सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि लिपि सिंह ने थाने से ले जाकर उनके घर हथियार रखे और बाद में दिखा दिए. वहीं, अनंत सिंह ने ये भी कहा है कि एमपी ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर उन्हें फंसाया जा रहा है.