ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2020: पहले चरण में मतदान के लिए बैलेट पेपर जांच की प्रक्रिया संपन्न - RLSP

विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए बैलेट पेपर की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है. वहीं, पहले चरण मतदान के लिए बिहार में 241 ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं.

Ballot paper investigation process completed for the first phase of voting in bihar assembly election
Ballot paper investigation process completed for the first phase of voting in bihar assembly election
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 4:43 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान के लिए बैलेट पेपर की जांच प्रक्रिया पूरी हो गई है. सामान्य मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर कोलकाता और नेत्रहीन मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर हैदराबाद में छापे जाएंगे. वहीं, प्रथम चरण से संबंधित चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों के मतपत्रों के प्रारूप की जांच राज्य स्तर पर राजभाषा और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरीय पदाधिकारियों की टीम ने कर ली है.

इसके अलावा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण के लिए बिहार में 241 ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. जिनमें 134 सामान्य ऑब्जर्वर, 37 पुलिस ऑब्जर्वर और 67 एक्सपेंडिचर शामिल हैं. इसके अलावा बाल्मिकी नगर लोकसभा उपचुनाव के लिए 3 सामान्य ऑब्जर्वर अलग से नियुक्त किए गए हैं. वहीं, आईएएस अधिकारियों को सामान्य ऑब्जर्वर, आईपीएस अधिकारियों को पुलिस ऑब्जर्वर और आईएफएस स्तर के अधिकारियों को एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा.

संजय कुमार सिंह, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

मान्यता प्राप्त दलों को समय का आवंटन
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के लिए राष्ट्रीय और राज्य के मान्यता प्राप्त दलों को दूरदर्शन और आकाशवाणी की ओर से समय का आवंटन कर दिया गया है. इस बार चुनाव आयोग ने प्रचार की मूल अवधि को 45 मिनट से बढ़ाकर 90 मिनट कर दिया. कोरोना महामारी को देखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया है. आयोग के निर्देशानुसार बीजेपी को 427 मिनट, कांग्रेस को 183 मिनट, आरजेडी को 343 मिनट, जेडीयू को 323 मिनट, लोक जनशक्ति पार्टी को 157 मिनट और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को 125 मिनट का समय आवंटित किया गया है.

1084 अवैध शस्त्रों की जब्ती
अन्य पार्टियों में तृणमूल कांग्रेस को 90 मिनट, बहुजन समाज पार्टी को एक तो 119 मिनट, सीपीआई को 109 मिनट, सीपीआई (एम) को 98 मिनट, नेशनल कांग्रेस पार्टी को 97 मिनट और नेशनल पीपुल्स पार्टी को 90 मिनट आवंटित किया गया है. वहीं, राज्य में भयमुक्त वातावरण तैयार करने की कार्रवाई के तहत अब तक कुल 1084 अवैध शस्त्रों की जब्ती की गई है. 2103 लाइसेंसी हथियारों का लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं.

राज्यभर में कुल 146 मामले दर्ज
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत आज कुल 36 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक राज्यभर में कुल 146 मामले आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज हुए हैं. वहीं, दूसरे चरण के कुल 94 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक 70 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा है. जबकि तीसरे चरण के चुनाव के लिए 78 विधानसभा क्षेत्रों से अभी तक 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

3 चरणों में चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान के लिए बैलेट पेपर की जांच प्रक्रिया पूरी हो गई है. सामान्य मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर कोलकाता और नेत्रहीन मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर हैदराबाद में छापे जाएंगे. वहीं, प्रथम चरण से संबंधित चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों के मतपत्रों के प्रारूप की जांच राज्य स्तर पर राजभाषा और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरीय पदाधिकारियों की टीम ने कर ली है.

इसके अलावा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण के लिए बिहार में 241 ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. जिनमें 134 सामान्य ऑब्जर्वर, 37 पुलिस ऑब्जर्वर और 67 एक्सपेंडिचर शामिल हैं. इसके अलावा बाल्मिकी नगर लोकसभा उपचुनाव के लिए 3 सामान्य ऑब्जर्वर अलग से नियुक्त किए गए हैं. वहीं, आईएएस अधिकारियों को सामान्य ऑब्जर्वर, आईपीएस अधिकारियों को पुलिस ऑब्जर्वर और आईएफएस स्तर के अधिकारियों को एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा.

संजय कुमार सिंह, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

मान्यता प्राप्त दलों को समय का आवंटन
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के लिए राष्ट्रीय और राज्य के मान्यता प्राप्त दलों को दूरदर्शन और आकाशवाणी की ओर से समय का आवंटन कर दिया गया है. इस बार चुनाव आयोग ने प्रचार की मूल अवधि को 45 मिनट से बढ़ाकर 90 मिनट कर दिया. कोरोना महामारी को देखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया है. आयोग के निर्देशानुसार बीजेपी को 427 मिनट, कांग्रेस को 183 मिनट, आरजेडी को 343 मिनट, जेडीयू को 323 मिनट, लोक जनशक्ति पार्टी को 157 मिनट और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को 125 मिनट का समय आवंटित किया गया है.

1084 अवैध शस्त्रों की जब्ती
अन्य पार्टियों में तृणमूल कांग्रेस को 90 मिनट, बहुजन समाज पार्टी को एक तो 119 मिनट, सीपीआई को 109 मिनट, सीपीआई (एम) को 98 मिनट, नेशनल कांग्रेस पार्टी को 97 मिनट और नेशनल पीपुल्स पार्टी को 90 मिनट आवंटित किया गया है. वहीं, राज्य में भयमुक्त वातावरण तैयार करने की कार्रवाई के तहत अब तक कुल 1084 अवैध शस्त्रों की जब्ती की गई है. 2103 लाइसेंसी हथियारों का लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं.

राज्यभर में कुल 146 मामले दर्ज
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत आज कुल 36 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक राज्यभर में कुल 146 मामले आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज हुए हैं. वहीं, दूसरे चरण के कुल 94 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक 70 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा है. जबकि तीसरे चरण के चुनाव के लिए 78 विधानसभा क्षेत्रों से अभी तक 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

3 चरणों में चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.