ETV Bharat / state

आज बकरीद, कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया जा रहा है पर्व - कोरोना संक्रमण

आज बकरीद का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है. इस पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. अफवाह फैलाने और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

raw
raw
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 6:50 AM IST

पटना: कुर्बानी व त्याग का पर्व बकरीद आज कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे प्रदेश में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है. पर्व को मनाने को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. संवेदनशील स्थलों पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई हैं. पटना फुलवारी शरीफ में रैफ की भी तैनाती की गयी है. माहौल शांतिपूर्ण बनाये रखने को लेकर रैफ जवानों ने फ्लैग मार्च किया है. पुलिस जवानों को अलर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी ईद-उल-अजहा की बधाई और शुभकामनाएं

फुलवारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर में सभी प्रमुख चौक चौराहों, संवेदनशील स्थलों पर रैफ सहित अन्य पुलिस जवानों की मुस्तैदी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को पूरी तरह से चौकस रखा गया है. वहीं, पटना जिला प्रशासन ने थाने में बैठक कर कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा वायरस के खतरे के बारे में लोगों को आगाह किया. लोगों से अनुरोध किया गया कि बकरीद का पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं लेकिन अपना और समाज के लोगों के जीवन को खतरे में न डालें.

फुलवारी थाना परिसर में हुई बैठक में सदर एसडीओ पटना ने कहा कि सरकार आम जनता और समाज के हर वर्ग के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हैं. कोरोना से बचाव के तरीकों को अपनाेत हुए बकरीद का पर्व मनाने ने की अपील की गयी है. इस बैठक में डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा, नगर परिषद चेयरमैन आफताब आलम, थानाध्यक्ष आर. रहमान, वार्ड पार्षद मिन्हाज सहित शांति समिति के सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बकरीद के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) ने मंगलवार को कहा था कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए इस वर्ष भी बकरीद के मौके पर घरों में नमाज अदा की जाएंगी. इसको लेकर पटना पुलिस ने पूरी तैयारियां की है. बकरीद के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में जवानों की तैनाती की गई है.

एसएसपी ने कहा है कि बकरीद के दौरान अफवाह फैलाने वाले और सामाजिक सद्भाव को भंग करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पटना पुलिस की टीम को भ्रमण सील और मोड में रहने के दिशा निर्देश जारी किए गए. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं. लोग अपने-अपने घरों में ही बकरीद की नमाज अदा करेंगे.

पटना: कुर्बानी व त्याग का पर्व बकरीद आज कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे प्रदेश में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है. पर्व को मनाने को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. संवेदनशील स्थलों पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई हैं. पटना फुलवारी शरीफ में रैफ की भी तैनाती की गयी है. माहौल शांतिपूर्ण बनाये रखने को लेकर रैफ जवानों ने फ्लैग मार्च किया है. पुलिस जवानों को अलर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी ईद-उल-अजहा की बधाई और शुभकामनाएं

फुलवारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर में सभी प्रमुख चौक चौराहों, संवेदनशील स्थलों पर रैफ सहित अन्य पुलिस जवानों की मुस्तैदी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को पूरी तरह से चौकस रखा गया है. वहीं, पटना जिला प्रशासन ने थाने में बैठक कर कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा वायरस के खतरे के बारे में लोगों को आगाह किया. लोगों से अनुरोध किया गया कि बकरीद का पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं लेकिन अपना और समाज के लोगों के जीवन को खतरे में न डालें.

फुलवारी थाना परिसर में हुई बैठक में सदर एसडीओ पटना ने कहा कि सरकार आम जनता और समाज के हर वर्ग के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हैं. कोरोना से बचाव के तरीकों को अपनाेत हुए बकरीद का पर्व मनाने ने की अपील की गयी है. इस बैठक में डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा, नगर परिषद चेयरमैन आफताब आलम, थानाध्यक्ष आर. रहमान, वार्ड पार्षद मिन्हाज सहित शांति समिति के सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बकरीद के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) ने मंगलवार को कहा था कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए इस वर्ष भी बकरीद के मौके पर घरों में नमाज अदा की जाएंगी. इसको लेकर पटना पुलिस ने पूरी तैयारियां की है. बकरीद के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में जवानों की तैनाती की गई है.

एसएसपी ने कहा है कि बकरीद के दौरान अफवाह फैलाने वाले और सामाजिक सद्भाव को भंग करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पटना पुलिस की टीम को भ्रमण सील और मोड में रहने के दिशा निर्देश जारी किए गए. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं. लोग अपने-अपने घरों में ही बकरीद की नमाज अदा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.