पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार में बजरंग दल, हिन्दू जन जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सीएए और एनआसी के समर्थन में रैली निकाली. इस रैली में कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आए. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सरकार से घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की अपील की.
'लोगों को किया जा रहा है जागरूक'
बजरंग दल के जिला संयोजक धनन्जय कुमार ने कहा कि इस मार्च के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएए कानून जो केंद्र सरकार ने पास किया है. उसके लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हिन्दू जन जागरण मंच और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आभार जताया है.
बता दें कि दुल्हिन बाजार में हिन्दू जन जागरण मंच और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विपक्षी पार्टियां पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने लोगों को गुमराह करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की.