ETV Bharat / state

Bageshwar Baba ने हनुमंत कथा सुनने के लिए बिहारवासियों को आमंत्रित किया, वीडियो जारी कर दिया निमंत्रण - ईटीवी भारत न्यूज

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी कर तरेत पाली मठ में होनेवाले हनुमंत कथा में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण दिया. उन्होंने पंच दिवसीय हनुमंत चरित्र का लाभ उठाने के लिए सभी से आग्रह किया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 3:39 PM IST

बाबा बागेश्वर ने सभी को दिया निमंत्रण

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन हो चुका है. उनके आने को लेकर काफी दिनों से विरोध और समर्थन में बयानबाजियां हुई. सूबे की सियासत भी गरमाई रही. इन सब के बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना पहुंच गए हैं और एक वीडियो जारी कर लोगों को कथावाचन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. अपने वीडियो में उन्होंने रामचंद्र भगवान की जय, बागेश्वर धाम की जय, सन्यासी बाबा की जय का नारा लगाते पूछा है- "कैसे हो बिहार के पागलों, आज 13 तारीख है. पटना के नौबतपुर आ रहे हैं. नौबतपुर में हनुमंत चरित्र की वार्ता को सुनाने. आप सब तैयार हैं. सभी परिवार वाले अपने सगे संबंधी के साथ पंच दिवसीय हनुमंत चरित्र में आप सभी आमंत्रित हैं".

ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम सरकार के जयकारे लगा रहे श्रद्धालु, कार्यक्रम स्थल में भजन कीर्तन शुरू

शाम में कथावाचन के लिए होटल से निकलेंगे बाबा: बागेश्वर बाबा के कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसके पहले वीडियो जारी कर बताया था कि पटना आ रहे हैं. बिहार आकर काफी आनंद आएगा, मजा आएगा. इसके बाद से ही बिहार के राजनीतिक पार्टियों की बयानबाजी शुरू हो गई थी. तब से जारी बाबा के विरोध और विवाद के बीच पटना पहुंच गए हैं. फिलहाल वह होटल में विश्राम कर रहे हैं. होटल से 3:00 बजे तरेत पाली मठ के लिए रवाना होंगे और सबसे पहले आकर श्री रामचंद्र, माता जानकी और बीरबल जंगली का दर्शन करेंगे.

"रामचंद्र भगवान की जय, बागेश्वर धाम की जय, सन्यासी बाबा की जय. कैसे हो बिहार के पागलों, आज 13 तारीख है. पटना के नौबतपुर आ रहे हैं. नौबतपुर में हनुमंत चरित्र की वार्ता को सुनाने. आप सब तैयार हैं. सभी परिवार वाले अपने सगे संबंधी के साथ पंच दिवसीय हनुमंत चरित्र में आप सभी आमंत्रित हैं" - धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पंडित, बाबा बागेश्वर धाम

लोगों में कथा सुनने को लेकर दिख रहा उत्साह: बता दें कि बागेश्वर बाबा के आने के साथ लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग होटल के गेट पर भी खड़े होकर बाबा की झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं. और खास करके तरेत मठ, जहां पर बागेश्वर धाम सरकार का कथा वाचन होगा. लोगों में उनसे कथा सुनने के लिए काफी उत्साह है. लोग इंतजार कर रहे हैं कि बाबा जल्द से जल्द आ जाएं. उनका दर्शन करें और उनकी कथा वाचन सुनें.

बाबा बागेश्वर ने सभी को दिया निमंत्रण

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन हो चुका है. उनके आने को लेकर काफी दिनों से विरोध और समर्थन में बयानबाजियां हुई. सूबे की सियासत भी गरमाई रही. इन सब के बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना पहुंच गए हैं और एक वीडियो जारी कर लोगों को कथावाचन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. अपने वीडियो में उन्होंने रामचंद्र भगवान की जय, बागेश्वर धाम की जय, सन्यासी बाबा की जय का नारा लगाते पूछा है- "कैसे हो बिहार के पागलों, आज 13 तारीख है. पटना के नौबतपुर आ रहे हैं. नौबतपुर में हनुमंत चरित्र की वार्ता को सुनाने. आप सब तैयार हैं. सभी परिवार वाले अपने सगे संबंधी के साथ पंच दिवसीय हनुमंत चरित्र में आप सभी आमंत्रित हैं".

ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम सरकार के जयकारे लगा रहे श्रद्धालु, कार्यक्रम स्थल में भजन कीर्तन शुरू

शाम में कथावाचन के लिए होटल से निकलेंगे बाबा: बागेश्वर बाबा के कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसके पहले वीडियो जारी कर बताया था कि पटना आ रहे हैं. बिहार आकर काफी आनंद आएगा, मजा आएगा. इसके बाद से ही बिहार के राजनीतिक पार्टियों की बयानबाजी शुरू हो गई थी. तब से जारी बाबा के विरोध और विवाद के बीच पटना पहुंच गए हैं. फिलहाल वह होटल में विश्राम कर रहे हैं. होटल से 3:00 बजे तरेत पाली मठ के लिए रवाना होंगे और सबसे पहले आकर श्री रामचंद्र, माता जानकी और बीरबल जंगली का दर्शन करेंगे.

"रामचंद्र भगवान की जय, बागेश्वर धाम की जय, सन्यासी बाबा की जय. कैसे हो बिहार के पागलों, आज 13 तारीख है. पटना के नौबतपुर आ रहे हैं. नौबतपुर में हनुमंत चरित्र की वार्ता को सुनाने. आप सब तैयार हैं. सभी परिवार वाले अपने सगे संबंधी के साथ पंच दिवसीय हनुमंत चरित्र में आप सभी आमंत्रित हैं" - धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पंडित, बाबा बागेश्वर धाम

लोगों में कथा सुनने को लेकर दिख रहा उत्साह: बता दें कि बागेश्वर बाबा के आने के साथ लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग होटल के गेट पर भी खड़े होकर बाबा की झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं. और खास करके तरेत मठ, जहां पर बागेश्वर धाम सरकार का कथा वाचन होगा. लोगों में उनसे कथा सुनने के लिए काफी उत्साह है. लोग इंतजार कर रहे हैं कि बाबा जल्द से जल्द आ जाएं. उनका दर्शन करें और उनकी कथा वाचन सुनें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.