पटना: आमतौर पर बिहार में सड़कों को विकास से जोड़कर देखा जाता रहा है. 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार सियासी मंचों से सड़क को अपनी अहम उपलब्धि बता रहे थे. इसके बावजूद बिहार के कई इलाकों में सालों से बदहाल सड़कें, आज भी अपने निर्माण को बाट जोहती नजर आ रही है. बिहार के राजधानी पटना की बता करें तो मसौढ़ी शहर के बीचो-बीच गुजरने वाली पटना-गया नेशनल हाईवे (Bad road condition of Patna-Gaya NH) की हालत इन दिनों बेहद खराब है. सड़क पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और गड्ढे में नाली और बरसात का पानी भर आने से रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं. इसको लेकर स्थानीय लोग अब सड़क पर उतर कर विरोध करते नजर आ रहे हैं.
राजधानी पटना-गया नेशनल हाईवे 83 मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है. यहां सड़क की स्थिति का आलम यह है कि कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. ऐसे में गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है. बरसात के दिनों में गड्ढे में पानी भर आने से रास्ता बेहद खराब हो जाता है. गड्ढे में जलजमाव से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. एक तरफ शहर के गंदे नाले के पानी गड्ढे में भरा जाते हैं. ऊपर से बरसात के पानी भर आने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. लोगों को आने-जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पटना के राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों की खराब हालत के चलते पिछले दो दिनों में दो बड़े वाहन पलट गए हैं. जिसको लेकर कई लोग चोटिल हुए हैं. ऐसे में स्थानीय लोग आजिज होकर सड़क पर उतरने लगे हैं और विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी मरम्मत कराने के लिए कई बार नेशनल हाईवे से जुड़े अधिकारियों को लोग सूचना दिए हैं. इसके बावजूद अभी तक किसी भी पदाधिकारी के कान में जू तक नहीं रेंग रहा हैं. लोगों के लाख कोशिशों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें - पटना में अब नालों को पाटकर बनेगी सड़क.. जाम के अलावा प्रदूषण कम करने में भी मिलेगी मदद
यह भी पढ़ें - मसौढ़ी: काले पानी की सजा भुगत रहे अशरफगंज के ग्रामीण, सड़क पर बह रहा नाला.. महामारी फैलने का सता रहा डर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP