पटना: जिले में 16 अक्टूबर को विश्व खाद दिवस को बैंक ऑफ बड़ौदा किसान दिवस के रूप में मनाने जा रहा है. इस अवसर पर बैंक कैंप लगाकर किसानों को ऋण प्रदान करेगी. इस आयोजन के माध्यम से किसानों को आर्थिक मदद करने की कोशिश की जा रही है. जानकार बताते हैं कि किसनों के विकास के लिए यह एक अच्छी पहल है.
आय दोगुना करने की कोशिश
जानकारी के अनुसार विश्व खाद दिवस को बैंक ऑफ बड़ौदा किसान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. जिसमें किसानों की आय को दोगुना करने के लिए संसाधन और योजना के बारे में बताया जाएगा. वहीं किसान को लोन देकर बैंक उनकी विकास की गति को बढ़ावा देना चाह रही है.
'किसानों को दिया जाएगा ऋण'
बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों ने बताया कि किसानों के लिए हमलोग किसान लोन मेला का आयोजन करेंगे. जिसमें किसानों को ऋण प्रदान की जाएगी. इस मेले में कृषि के जानकार लोगों को बुलाकर किसानों को खेती के बारे में जानकारी देंगे. बताया जाता है कि 1 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक किसान पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा. बैंक अधिकारी ने बताया कि ऋण में प्रवाह बढ़ाने के लिए विभिन्न कंपनियों और सरकारी एजेंसियों के साथ एमओयू किया गया है.