पटना: देश की जनता बनारस में दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद कर रही थी. कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी बनारस से चुनाव लड़ने के लिए दम भर रही थी. लेकिन प्रियंका ने नामांकन नहीं किया और कांग्रेस ने यहां से अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसपर बाबा रामदेव का कहना है कि अगर प्रियंका गांधी बनारस से उम्मीदवार होती तो प्रधानमंत्री मोदी और प्रियंका गांधी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलता.
देश की जनता यह उम्मीद कर रही थी कि बनारस में प्रियंका गांधी और नरेंद्र मोदी आमने-सामने होंगे. लेकिन यह नहीं हो पाया कांग्रेस ने अजय राय को बनारस से अपना उम्मीदवार बनाया है. प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि प्रियंका गांधी अगर पीएम मोदी के खिलाफ उम्मीदवार होती तो मुकाबला बेहद दिलचस्प होता. बाबा रामदेव ने कहा की यह मुकाबला 20-20 की तरह होता, पर अफसोस हमलोगों को यह देखने को नहीं मिला.
राजनीति की ऐतिहासिक जंग होती
योग गुरु ने कहा कि प्रियंका गांधी अगर बनारस से उम्मीदवार होती और अखिलेश और मायावती का समर्थन और आशीर्वाद अगर प्रियंका गांधी को मिलता तो तो यह राजनीति की ऐतिहासिक जंग होती.
रविशंकर प्रसाद के नामांकन में हुए शामिल
बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने पटना आए थे. इस दैरान उन्होंने पत्रकारों से बातचात की. इसी बातचीत के दरमियान उन्होंने प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने के सवाल पर यह जवाब दिया.