पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र टेनिस कोर्ट में 11 दिसंबर से ऑल इंडिया वीमेंस टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसका समापन हो गया है, कई खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराते हुए मेडल और नगद राशि अपने नाम की है. सिंगल में बंगाल की युरानी बनर्जी तो डबल्स में बिहार पटना की आयुषी और मेधावी सिंह ने बाजी मारी है. ऑल इंडिया वीमेंस टेनिस टूर्नामेंट में बिहार, बंगाल, ओडिसा, दिल्ली, झारखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उतर प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, गुजरात की महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 लाख नगद: इस समारोह के मुख्य अतिथि बिहार टूरिज्म डिपार्टमेंट के एमडी नंदकिशोर ने जीतने वाले खिलाड़ियों को मोमेंटो और नगद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया. मुख्य कोच अमलेश कुमार ने बताया कि देशरत्न राजेंद्र प्रसाद के नाम पर यह ऑल इंडिया विमेंस टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. एक लाख रुपये का प्राइज मनी रखा गया था, जो जितने वाले खिलाड़ियों को दिया गया है.
"बिहार के लिए या गौरव का पल है, यहां की बेटियां आज हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं और खेल के मैदान में भी बेस्ट करने का काम कर रही हैं. इन दोनों बेटियों पर बिहार को नाज है."- अमलेश कुमार, मुख्य कोच, टेनिस कोर्ट
बिहार की बेटियों का जलवा: अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए सिंगल में पश्चिम बंगाल की युरानी बनर्जी और डबल्स में बिहार की दो बेटी आयुषी सिंह और मेधावी सिंह ने शील्ड अपने नाम किया है. आयुषी सिंह और मेधावी सिंह ने बताया कि "हम दोनों बहनों ने मिलकर जीता है. जीत का श्रेय हम अपने कोच को देते हैं क्योंकि गुरु के बिना ज्ञान नहीं होता है. दोनों हर खिलाड़ी खेल के मैदान में यही चाहता है कि हम जीते लेकिन कौन किस पर भारी पड़ता है खेल का मैदान यह तय करता है. इसलिए हम लोग निरंतर प्रयास करेंगे और आने वाले समय में देश में जहां भी टेनिस होगा पार्टिसिपेट करके बिहार का नाम ऊंचा करेंगे."