पटना: 2016 में आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush) द्वारा चिकित्सकों की भर्ती की गई थी. लेकिन अब कार्य विस्तार नहीं होने से स्वास्थ्य कर्मी काम नहीं कर पा रहे हैं. कार्य विस्तार को लेकर आयुष विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों ने आज बीजेपी (BJP) कार्यालय का घेराव किया.
इसके साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारा कार्य विस्तार नहीं हुआ तो और उग्र आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़ें: यही विकास है? आजादी के बाद से बिहार के इस गांव में नहीं बनी पक्की सड़क, कंधे पर दूल्हे को बैठा कर ले जाते हैं लोग
561आयुष चिकित्सकों की हुई थी भर्ती
आयुष मंत्रालय के तरफ से बिहार में भी 561 चिकित्सकों की भर्ती हुई थी. इनका कार्य विस्तार हर साल होता है. लेकिन 2021 में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की वजह से इनका कार्य विस्तार नहीं हो पाया. जिसकी वजह से वे अब दर-दर भटक रहे हैं.
इस दौरान आज सैकड़ों की तादाद में आयुष चिकित्सकों ने बीजेपी कार्यालय (BJP Office) का घेराव किया. उन्होंने हाथ में बैनर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
यह भी पढ़ें: कौन हैं BPSC 64वीं परीक्षा के टॉप-3 सफल अभ्यर्थी... जानिए उनकी सफलता के पीछे की कहानी
सरकार नहीं मानी तो करेंगे आंदोलन
स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि 'कोरोना की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) में हम बेरोजगार हो गए हैं. परिवार के सामने भूखमरी की नौबत आ गई है. फिर भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो उग्र आंदोलन करेंगे.'