पटना: कोरोना वैक्सीन को लेकर पटना में जागरुकता रैली निकाली गई. जिसमें युवाओं के साथ कई अभिभावक भी शामिल रहे. इस जागरुकता रैली में 50 से ज्यादा मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर थे. बिहार अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम से कारगिल चौक तक यह रैली निकाली गई.
युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
कोरोना वैक्सीन को लेकर राजधानी पटना में इन दिनों जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वैक्सीन को लेकर कई संगठन जागरुकता अभियान चला चुके हैं. इसी क्रम में रोटरी पाटलिपुत्र क्लब की तरफ से जागरुकता अभियान के लिए बाइक और फोर व्हीलर रैली निकाली गई. जिसमें पटना के युवाओं के साथ कई अभिभावक भी मौजूद रहे. इस मोटरसाइकिल रैली में कई युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. खासकर रोटरी क्लब के डीजी गवर्नर राजन गंगोत्रा भी शामिल हुए.
"कोरोना वैक्सीन को लेकर देश भर में भ्रम फैला है कि इस वैक्सीन को लेने से साइड इफेक्ट होता है, तो मैं बता देना चाहता हूं कि इस वैक्सीन को लेने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा. यदि भारत को सचमुच में कोरोना संक्रमण से मुक्त करना है, तो सभी लोगों को वैक्सीन लेना होगा"- राजन गंगोत्रा, रोटरी क्लब, डीजी गवर्नर
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा के 100 साल: सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम, CM नीतीश मौजूद
न्यू म्यूजियम से निकाली गई रैली
बता दें कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरुकता रैली पटना न्यू म्यूजियम से बेली रोड होते हुए कारगिल चौक तक निकाली गई. इस रैली का मकसद एक ही था कि लोग कोरोना वैक्सीन के प्रति नकारात्मक सोच न रखें, वह सकारात्मक सोच रखें. तभी लोग इस वैक्सीन को ले सकेंगे और भारत को कोरोना मुक्त बना सकेंगे.