पटना: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. महामारी की गंभीरता को देखते हुए नीतीश सरकार लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. साथ ही लगातार हर जिले की रिपोर्ट भी ले रहे हैं. वहीं, सूबे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 होने से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं.
दुकानें सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी
गौरतलब है कि लोगों को कोई परेशानी ना हो उसके लिए सरकार ने लॉक डाउन के दौरान दवा, राशन, दूध और सब्जी की दुकान को खुला रखने का आदेश दिया है. राज्य सरकार ने गुरुवार को मेडिकल को छोड़कर सभी दुकानों के खुलने का समय सुबह 6 से शाम के 6 बजे तक निर्धारित कर दिया है. सरकारी निर्देशानुसार अब रोजमर्रा के सामानों की दुकानें सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी.
सब्जी मंडी जाने से परहेज कर रहे हैं लोग
बिहार में कोरोना वायरस से 9 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे अब लोगों में भय का माहौल है. लोग अब सड़कों पर कम दिख रहे हैं. यही नहीं अब लोग सब्जी मार्केट में भी जाने से परहेज करने लगे हैं. दुकानदारों का कहना है कि लोग अब जागरूक हो गए हैं. पहले दुकान खुले रहने का समय ज्यादा था. वहीं, अब सरकार ने इसे कम कर दिया है. सब्जी मंडी में भी लोग कम ही लोग आ रहे हैं.