पटनाः बिहार में बढ़ते करोना वायरस को देखते हुए बिहार सूचना जनसंपर्क विभाग की तरफ से पटना की सड़कों पर जागरुकता रथ निकाला गया है. यह जागरुकता रथ पटना के तमाम सड़कों पर घूम-घूम कर लोगों को अपने घरों से ना निकलने की अपील कर रहा है.
पटना की सड़कों पर निकाला गया जागरूकता रथ
विश्व में जिस तरह लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. उसको देखते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ बिहार सरकार भी अलर्ट मोड पर है. बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क विभाग की तरफ से पटना की सड़कों पर जागरूकता रथ रवाना किया गया है. यह जागरूकता रथ पटना के तमाम इलाकों में जाकर लोगों को घर से ना निकलने के लिए अपील कर रहा है.
लोगों को घर से न निकलने ले लिए किया जा रहा अपील
वहीं, इस रथ में पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा गया है कि ज्यादा जरूरी ना हो तो घरों से ना निकले. थोड़ी-थोड़ी देर पर अपने हाथों को सेनेटाइज करें, अपने आंख, नाक, मुंह को छूने से बचें. वहीं, इस जागरूकता रथ में एक प्रचार करने के लिए एक व्यक्ति, एक ड्राइवर और दो पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. पटना के डाकबंगला चौराहे पर भी जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद नजर आ रही है. आने जाने वाले लोगों को रोककर पूछा जा रहा है. उनके पहचान पत्र को चेक किया जा रहा है और उनसे अपील किया जा रहा है कि अगर जरूरत ना हो तो घरों से निकलने से परहेज करें.
बिहार में लॉक डाउन का निर्देश जारी
बिहार सरकार ने बिहार में लॉक डाउन का निर्देश जारी कर रखा है. इसके बावजूद भी लोग अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं. कल की तुलना में आज थोड़ा लोग सतर्क जरूर नजर आ रहे हैं. पटना की सड़कों पर पुलिस प्रशासन के तरफ से हर चौक-चौराहे पर वाहनों को रोककर वाहनों को जब्त कर फाइन काटा जा रहा है. जिससे लोग सतर्क हो जाएं और अपने घरों से निकलने से परहेज करें.