पटना/नई दिल्ली:बुधवार को दिल्ली में बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान बिहार के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी बातचीत की गई. वहीं पटना में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद के 198वें सत्र का समापन, बोले कार्यकारी सभापति- 5 दिन में कई जनसमस्याओं का हुआ समाधान
सभापति अवधेश नारायण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार विधान परिषद का मोमेंटो भी भेंट किया. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत की गई. बिहार के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
बता दें कि अवधेश नारायण सिंह सीएम नीतीश के करीबी भी माने जाते हैं. अवधेश नारायण सिंह ने सिंदरी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. बीजेपी में विभिन्न पदों पर भी काम संभाला हैं. ऐसे में पीएम से इनके मुलाकात के राजनीतिक गलियारे में कई मायने भी निकाले जा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अवधेश नारायण सिंह सीएम का पैगाम लेकर पीएम के पास गए हैं क्योंकि सीएम नीतीश ने पीएम से जातीय जनगणना के मुद्दे पर मिलने का समय मांगा है.
वहीं उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की है. शाहनवाज हुसैन ने राज्यपाल को बिहार में उद्योग को लेकर निवेश के लिए किए जा रहे प्रयास के बारे में जानकारी दी. ऐसे राजभवन की ओर से उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है.
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को सफल करने में लगे हैं जो कि नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इससे पहले भी अनुसूचित जाति और जनजाति युवा उद्यमी योजना संचालित थी. लेकिन नयी सरकार के बाद पिछड़ा व अति पिछड़ा महिला और युवा वर्ग के लिए यह योजना लायी गयी है. जिसके तहत जिले में कम से कम 200 उद्यमी को तैयार करना है. उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. इन तमाम मुद्दोंं पर शाहनवाज हुसैन की राज्यपाल से चर्चा हुई है.
यह भी पढ़ें- शाहनवाज हुसैन बोले- डबल इंजन की सरकार में बिहार में हो रहा है औद्योगिक क्षेत्र का विकास
यह भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर PM से मुलाकात पर CM नीतीश ने कहा- 'जल्दी ही खबर मिलेगी'