पटना: बीजेपी के विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह को बिहार विधान परिषद का नया सभापति नियुक्त किया गया है. नीतीश सरकार ने अवधेश नारायण सिंह के नाम पर मुहर लगाई है. बता दें कि इससे पहले भी अवधेश नारायण विधान परिषद के सभापति रह चुके हैं.
दरअसल, अभी हाल ही में कार्यकारी सभापति हारून रशीद का कार्यकाल पूरा हुआ है. सभापति का पद खाली था. एनडीए शासन में पहले भी विधान परिषद के सभापति का पद बीजेपी के पास रहा था और इसी कारण बीजेपी के विधान पार्षद को यह पद दिया गया है.
कौन हैं अवधेश नारायण सिंह?
राजनीति में बड़ा नाम अवधेश नारायण सिंह का जन्म 22 जून 1948 को भोजपुर के कोंधुआ में हुआ था. वे बीजेपी में कई अहम पदों पर रहे हैं. इसके अलावे 2008 से 2010 तक नीतीश सरकार में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं.
सभापति को मिल रही बधाईयां
अवधेश नारायण सिंह ने अपनी नियुक्ति की पुष्टि भी की है. वहीं, उनके नाम पर मुहर लगने के साथ ही उन्हें बधाईयां मिलनी शुरू हो गई है. बताएं कि 1993 में वे पहली बार बिहार विधान परिषद् के सदस्य चुने गए थे.