ETV Bharat / state

Shark Tank India 2 : 85 की उम्र में 'नानाजी' की चमकी किस्मत, करोड़ों का टर्नओवर, स्टोरी है दिलचस्प - Startup of Radha Krishna Choudhary

बिहार के भागलपुर के राधा कृष्ण चौधरी के स्टार्टअप की कहानी (Startup of Radha Krishna Choudhary) लाखों लोगों को आज प्रेरणा दे रही है. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'शार्क टैंक ऑफ इंडिया सीजन 2' (Shark Tank India Season 2) में शामिल होने के बाद से सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. उनके चाहनेवाले उन्हें प्यार से 'नानाजी' कहकर बुलाते हैं. आज जानेंगे कि आखिर इतनी कामयाबी हासिल करने के बाद भी नानाजी की शार्क टैंक में जाने का मकसद क्या था.

राधा कृष्ण चौधरी के स्टार्टअप की कहानी
राधा कृष्ण चौधरी के स्टार्टअप की कहानी
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 6:07 PM IST

पटना: बिहार के भागलपुर के राधा कृष्ण चौधरी (Radha Krishna Chowdhary of Bhagalpur) 85 वर्ष की उम्र में भी नई पीढ़ी के सामने स्टार्टअप की मिशाल पेश करते हैं. उन्हें प्यार से नानाजी के नाम से भी जाना जाता है. लॉकडाउन में अपनी पत्नी के साथ मिलकर उन्होंने एक हर्बल हेयर ऑयल स्टार्टअप की शुरूआत की थी. इस हेयर ऑयल को उन्होंने 'केशपल्लव हेयर ऑयल' नाम दिया. अपने इस स्टार्टअप को लेकर वह शार्क टैंक सीजन 2 में भी शामिल हुए. आखिर करोड़ों का टर्नओवर कमाने वाले नानाजी अपने बिजनेस को लेकर शार्क टैंक क्यों पहुंचे, इसके पीछे की वजह बेहद खास है.

पढ़ें-Inspirational News: दिलचस्प है दिलखुश की कहानी.. कभी खींचते थे रिक्शा, आज चला रहे हैं कैब कंपनी

करोड़ों के टर्न ओवर के बावजूद शार्क टैंक का प्लेटफॉर्म क्यों? राधा कृष्ण चौधरी का ये स्टार्टअप महीने के करोड़ों रूपये कमाता है. एक साल के अंदर ही उनका ये कारोबार अमेरिका, न्यूजीलैंड, जर्मनी सहित दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में अपनी पहचान बना चुका है. वहां भी उनके हेयर ऑयल के कस्टमर मौजूद हैं. हालांकि सबके बावजूद नानाजी अपने स्टार्टअप के साथ शार्क टैंक सीजन 2 नजर आए. राधा कृष्ण अपनी फैमली के साथ शार्क टैंक में गए थे. जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वहीं इस वजह से उनके हर्बल हेयर ऑयल की डिमांड पहले से और ज्यादा बढ़ गई. शार्क टैंक हिस्सा बनने से उनके बिजनेस को काफी ज्यादा बूस्ट मिला है. इस सीजन में शामिल होने के पीछे की यही वजह थी.

कहां से आया स्टार्टअप का आइडिया: अपनी बेटी के झड़ते बालों को देखते हुए राधा कृष्ण ने हर्बल ऑयल बनाने का सोचा, जिसके बाद इस स्टार्टअप की शुरुआत हुई. राधा कृष्ण को हमेशा से आयुर्वेद में रुचि थी. वह सेवानिवृत्त हो चुके थे, इसलिए घर पर ही हेयर फॉल के ऊपर उन्होंने रिसर्च किया. इस हेयर ऑयल को बनने में तीन महीने का समय लगा और नानाजी ने सबसे पहले इसे खुद पर ट्राई किया. जिसके कुछ समय बाद ही उन्हें थोड़ा फर्क मेहसूस होने लगा. उनके बाल वापस बढ़ने लगे, जिसके बाद उनकी बेटी ने इस हेयर ऑयल को ट्राई किया. दिसंबर 2021 में एविमी हर्बल नाम के स्टार्टअप की शुरूआत की. वहीं अपने हेयर ऑयल ब्रांड का नाम उन्होंने अपनी तीनों बेटियों के नाम के पहले अक्षर को जोड़कर रखा है.

85 साल की उम्र खरीदी पहली कार: राधा कृष्ण ने 85 साल की उम्र में अपने स्टार्टअप से एक नई उड़ान भरी. नानाजी की पत्नी शकुन्तला देवी ने उनके इस पूरे काम उनका साथ दिया और उनकी स्टार्टअप पार्टनर बन गईं. इस स्टार्टअप के ग्रो होने के बाद नानाजी ने अपनी पहली कार खरीदी. इस खुशी को उन्होंने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से समर्थकों और कस्टमर के साथ शेयर की. वह शार्क टैंक सीजन 2 का भी हिस्सा बने, जहां उन्होंने अपनी प्रेरणादायक स्टोरी सभी के साथ शेयर की है.

पटना: बिहार के भागलपुर के राधा कृष्ण चौधरी (Radha Krishna Chowdhary of Bhagalpur) 85 वर्ष की उम्र में भी नई पीढ़ी के सामने स्टार्टअप की मिशाल पेश करते हैं. उन्हें प्यार से नानाजी के नाम से भी जाना जाता है. लॉकडाउन में अपनी पत्नी के साथ मिलकर उन्होंने एक हर्बल हेयर ऑयल स्टार्टअप की शुरूआत की थी. इस हेयर ऑयल को उन्होंने 'केशपल्लव हेयर ऑयल' नाम दिया. अपने इस स्टार्टअप को लेकर वह शार्क टैंक सीजन 2 में भी शामिल हुए. आखिर करोड़ों का टर्नओवर कमाने वाले नानाजी अपने बिजनेस को लेकर शार्क टैंक क्यों पहुंचे, इसके पीछे की वजह बेहद खास है.

पढ़ें-Inspirational News: दिलचस्प है दिलखुश की कहानी.. कभी खींचते थे रिक्शा, आज चला रहे हैं कैब कंपनी

करोड़ों के टर्न ओवर के बावजूद शार्क टैंक का प्लेटफॉर्म क्यों? राधा कृष्ण चौधरी का ये स्टार्टअप महीने के करोड़ों रूपये कमाता है. एक साल के अंदर ही उनका ये कारोबार अमेरिका, न्यूजीलैंड, जर्मनी सहित दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में अपनी पहचान बना चुका है. वहां भी उनके हेयर ऑयल के कस्टमर मौजूद हैं. हालांकि सबके बावजूद नानाजी अपने स्टार्टअप के साथ शार्क टैंक सीजन 2 नजर आए. राधा कृष्ण अपनी फैमली के साथ शार्क टैंक में गए थे. जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वहीं इस वजह से उनके हर्बल हेयर ऑयल की डिमांड पहले से और ज्यादा बढ़ गई. शार्क टैंक हिस्सा बनने से उनके बिजनेस को काफी ज्यादा बूस्ट मिला है. इस सीजन में शामिल होने के पीछे की यही वजह थी.

कहां से आया स्टार्टअप का आइडिया: अपनी बेटी के झड़ते बालों को देखते हुए राधा कृष्ण ने हर्बल ऑयल बनाने का सोचा, जिसके बाद इस स्टार्टअप की शुरुआत हुई. राधा कृष्ण को हमेशा से आयुर्वेद में रुचि थी. वह सेवानिवृत्त हो चुके थे, इसलिए घर पर ही हेयर फॉल के ऊपर उन्होंने रिसर्च किया. इस हेयर ऑयल को बनने में तीन महीने का समय लगा और नानाजी ने सबसे पहले इसे खुद पर ट्राई किया. जिसके कुछ समय बाद ही उन्हें थोड़ा फर्क मेहसूस होने लगा. उनके बाल वापस बढ़ने लगे, जिसके बाद उनकी बेटी ने इस हेयर ऑयल को ट्राई किया. दिसंबर 2021 में एविमी हर्बल नाम के स्टार्टअप की शुरूआत की. वहीं अपने हेयर ऑयल ब्रांड का नाम उन्होंने अपनी तीनों बेटियों के नाम के पहले अक्षर को जोड़कर रखा है.

85 साल की उम्र खरीदी पहली कार: राधा कृष्ण ने 85 साल की उम्र में अपने स्टार्टअप से एक नई उड़ान भरी. नानाजी की पत्नी शकुन्तला देवी ने उनके इस पूरे काम उनका साथ दिया और उनकी स्टार्टअप पार्टनर बन गईं. इस स्टार्टअप के ग्रो होने के बाद नानाजी ने अपनी पहली कार खरीदी. इस खुशी को उन्होंने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से समर्थकों और कस्टमर के साथ शेयर की. वह शार्क टैंक सीजन 2 का भी हिस्सा बने, जहां उन्होंने अपनी प्रेरणादायक स्टोरी सभी के साथ शेयर की है.

Last Updated : Feb 9, 2023, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.