ETV Bharat / state

गाइडलाइंस का ऑटो चालक कर रहे पालन, यात्री नहीं मिलने से हैं परेशान

ऑटो चालक छोटू कुमार ने बताया कि ज्यादातर समय इधर से उधर सवारी खोजने में बीत जाता है. लेकिन सवारी नहीं मिलती. कई घंटों इंतजार करने के बाद कभी कभार एक-दो सवारी मिल जाते है, नहीं तो सारा दिन यूं ही निकल जाता है.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 2:15 PM IST

पटनाः परिवहन विभाग की ओर से 1 जून से राज्य के अंदर परिवहन सेवाओं को चालू कर दिया गया है. इसके बाद से ही राजधानी की सड़कों पर बस, ऑटो, टैक्सी, ई- रिक्शा का परिचालन भी शुरू हो गया है. लेकिन जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से दिए गए गाइडलाइंस का पालन ऑटो चालकों के तरफ से हो रहा है या नहीं इसका पता लगाने ईटीवी संवाददाता पटना के विभिन्न इलाकों में गए.

जहां जाने के बाद पता चला की सभी ऑटो चालक गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं. ज्यादातर ऑटो ड्राइवर मास्क की जगह गमछे का उपयोग कर रहे हैं और अपने ऑटो को समय-समय पर सैनिटाइ भी करवाते रहते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

यात्री नहीं मिलने से परेशान ऑटो चालक
वहीं, ऑटो चालकों ने बताया कि घंटों इंतजार करने के बाद भी दो से 3 यात्री नहीं मिल पाते हैं. कुछ ने तो बताया कि दानापुर से मीठापुर पहुंच जाते हैं. लेकिन एक भी सवारी नहीं मिलती. वहीं कुछ ने बताया कि सवारी मिलती भी हैं तो काफी मुश्किल से एक या दो. ऐसे में ऑटों चलाने में काफी नुकसान हो रहा है. यही स्थिति रही तो ऑटो चलाना काफी मुश्किल हो जाएगा.

patna
यात्री न मिलने से मायूस ऑटो चालक

घंटों करना पड़ता है इंतजार
वहीं, ऑटो चालक छोटू कुमार ने बताया कि ज्यादातर समय इधर से उधर सवारी खोजने में बीत जाता है. लेकिन सवारी नहीं मिलती. कई घंटों इंतजार करने के बाद कभी कभार एक-दो सवारी मिल जाती है, नहीं तो सारा दिन यूं ही निकल जाता है. वहीं, उन्होंने बताया कि ऑटो के तेल खर्चे पर भी आफत आ पड़ी है. ऐसे में खुद का पेट और घर परिवार का पेट कैसे चलेगा पता नहीं? जब कमाई ही नहीं होगी तो खाएंगे कहां से?

पटनाः परिवहन विभाग की ओर से 1 जून से राज्य के अंदर परिवहन सेवाओं को चालू कर दिया गया है. इसके बाद से ही राजधानी की सड़कों पर बस, ऑटो, टैक्सी, ई- रिक्शा का परिचालन भी शुरू हो गया है. लेकिन जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से दिए गए गाइडलाइंस का पालन ऑटो चालकों के तरफ से हो रहा है या नहीं इसका पता लगाने ईटीवी संवाददाता पटना के विभिन्न इलाकों में गए.

जहां जाने के बाद पता चला की सभी ऑटो चालक गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं. ज्यादातर ऑटो ड्राइवर मास्क की जगह गमछे का उपयोग कर रहे हैं और अपने ऑटो को समय-समय पर सैनिटाइ भी करवाते रहते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

यात्री नहीं मिलने से परेशान ऑटो चालक
वहीं, ऑटो चालकों ने बताया कि घंटों इंतजार करने के बाद भी दो से 3 यात्री नहीं मिल पाते हैं. कुछ ने तो बताया कि दानापुर से मीठापुर पहुंच जाते हैं. लेकिन एक भी सवारी नहीं मिलती. वहीं कुछ ने बताया कि सवारी मिलती भी हैं तो काफी मुश्किल से एक या दो. ऐसे में ऑटों चलाने में काफी नुकसान हो रहा है. यही स्थिति रही तो ऑटो चलाना काफी मुश्किल हो जाएगा.

patna
यात्री न मिलने से मायूस ऑटो चालक

घंटों करना पड़ता है इंतजार
वहीं, ऑटो चालक छोटू कुमार ने बताया कि ज्यादातर समय इधर से उधर सवारी खोजने में बीत जाता है. लेकिन सवारी नहीं मिलती. कई घंटों इंतजार करने के बाद कभी कभार एक-दो सवारी मिल जाती है, नहीं तो सारा दिन यूं ही निकल जाता है. वहीं, उन्होंने बताया कि ऑटो के तेल खर्चे पर भी आफत आ पड़ी है. ऐसे में खुद का पेट और घर परिवार का पेट कैसे चलेगा पता नहीं? जब कमाई ही नहीं होगी तो खाएंगे कहां से?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.