ETV Bharat / state

बिहटा: असामाजिक तत्वों ने ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा, पटना रेफर - ऑटो चालक पर जानलेवा हमला

पटना के बिहटा में बदमाशों का मनोबल चरम पर है. असामाजिक तत्वों ने ऑटो चालक को पीट-पीट कर घायल कर दिया. जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

patna
patna
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 3:48 PM IST

पटना(बिहटा): राजधानी में अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं. ताजा मामला पटना से सटे पालीगंज की है. जहां असामाजिक तत्वों ने एक ऑटो चालक पर जानलेवा हमला किया. बदमाशों ने उसे लाठी- डंडे और सरिया से पीट-पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल, ऑटो चालक का इलाज जारी है.

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पालीगंज पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंच कर घायल ऑटो चालक को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीड़ित ऑटो चालक की पहचान दोघड़ा गांव निवासी दिनेश लाल का पुत्र विकास लाल के रूप में हुई है.

ऑटो चालक ने बताई आपबीती
ऑटो चालक की मानें तो वह ऑटो लेकर पालीगंज से किंजर SH 69 मार्ग पर जा रहा था. इसी बीच असामाजिक तत्वों ने ऑटो को फतेपुर गांव के बाद सुनसान जगह पर रोक कर चालक के साथ गाली-गलौज की. जिसका चालक ने विरोध किया. तभी आक्रोशित असामाजिक तत्वों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिसमें उसके सिर पर गहरी चोट लगी और हाथ टूट गया. अत्याधिक रक्त स्राव होने से चालक बेहोश हो गया, जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.

पालीगंज थानाध्यक्ष ने की पुष्टि
पालीगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल ऑटो चालक विकास को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घायल ने दो नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है.

पटना(बिहटा): राजधानी में अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं. ताजा मामला पटना से सटे पालीगंज की है. जहां असामाजिक तत्वों ने एक ऑटो चालक पर जानलेवा हमला किया. बदमाशों ने उसे लाठी- डंडे और सरिया से पीट-पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल, ऑटो चालक का इलाज जारी है.

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पालीगंज पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंच कर घायल ऑटो चालक को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीड़ित ऑटो चालक की पहचान दोघड़ा गांव निवासी दिनेश लाल का पुत्र विकास लाल के रूप में हुई है.

ऑटो चालक ने बताई आपबीती
ऑटो चालक की मानें तो वह ऑटो लेकर पालीगंज से किंजर SH 69 मार्ग पर जा रहा था. इसी बीच असामाजिक तत्वों ने ऑटो को फतेपुर गांव के बाद सुनसान जगह पर रोक कर चालक के साथ गाली-गलौज की. जिसका चालक ने विरोध किया. तभी आक्रोशित असामाजिक तत्वों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिसमें उसके सिर पर गहरी चोट लगी और हाथ टूट गया. अत्याधिक रक्त स्राव होने से चालक बेहोश हो गया, जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.

पालीगंज थानाध्यक्ष ने की पुष्टि
पालीगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल ऑटो चालक विकास को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घायल ने दो नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.