पटना: शनिवार को शाम में दानापुर व्यवहार न्यायालय के बाहर से एक युवती को अगवा कर कार में ले जाने का प्रयास किया गया. युवती की बहन स्कूटी से पीछे करते हुए हल्ला करने लगी और शोर मचाया. इसी बीच बीबीगंज मेन रोड महावीर मंदिर के पास जाम में गाड़ी फंस जाने पर अगवा युवती को उसकी बहन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अगवाकर्ता से मुक्त कराया.
ये भी पढ़ें- पंचायत का 'माहौल'...तो बार बालाओं संग ठुमके लगाकर वोट बटोर रहे उम्मीदवार
युवती की बहन ने पुलिस के बुलाकर अगवा कर ले जा रहे गाड़ी सवार चार लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गाड़ी जब्त कर लिया गया है. इस बाबत महावीर मंदिर के पास लोगों को भीड़ लग गई. इधर पकड़े गये लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि शनिवार शाम में कोर्ट के बाहर से कार सवार चार लोगों ने एक युवती को अगवा कर जबरन गाड़ी में बैठया और ले जाने की कोशिश की.
हालांकि पीड़ित युवती की बहन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अपनी बहन को अगवा करने वालों से गाड़ी से बाहर निकाला और पुलिस को बुलाकर गाड़ी सवार चार लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया.
''शादीशुदा युवती अपनी पति को छोड़ कर दूसरे से कोर्ट मैरेज करने जा रही थी. जिसपर परिजन युवती को गाड़ी में बैठकर घर ले जा रहे थे. अगवा युवती व उसकी बहन द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं करायी गयी है. परिवारिक मामला था. मामले की छानबीन की जा रही है. पकड़े गए लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया''- अजीत कुमार साहा, दानापुर थाना अध्यक्ष