पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस पर हमला (attack On Police) का मामला सामने आया है. हत्या के मामले में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया. इसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. महिला सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह घटना पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल का है. रानीतालाब थाना की पुलिस टीम पर हमला हुआ है.
ये भी पढ़ेंः पटना में छापेमारी कर लौट रही पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल: बिहार में इन दिनों अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसका नतीजा यह है कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में पुलिस की टीम लगी हुई है, लेकिन गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला भी होता दिख रहा है. पुलिस की टीम रानीतलाब थानाक्षेत्र के अंधारीपुर मठिया गांव पहुंची थी. पुलिस को देखते ही आरोपियों के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तारः दरअसल, रानीतलाब थानाक्षेत्र के अंधारीपुर मठिया गांव में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हत्या के फरार दो अभियुक्त सिंटू कुमार और विकास कुमार घर में छुपे हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गांव में गिरफ्तारी करने पहुंची, लेकिन आरोपी के परिजन और गांव के लोगों ने पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिस पदाधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलने के थानाध्यक्ष विमलेश कुमार गांव में पहुंचे और पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में महिला सहित चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पर हमले में 12 लोगों पर मामला दर्जः रानीतलाब थानाअध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हत्या के फरार दो आरोपी सिंटू एवं विकास कुमार थानाक्षेत्र के अंधारीपुर मठिया गांव में रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम गिरफ्तारी करने को लेकर गांव में छापेमारी करने पहुंची. इसी दौरान आरोपी के परिजन एवं गांव के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें पुलिस पदाधिकारी सहित छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.
"हत्या मामले के फरार दो आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस की टीम अंधारीपुर मठिया गांव पहुंची. इसी दौरान आरोपी के परिजन एवं गांव के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें पुलिस पदाधिकारी सहित छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पुलिस टीम पर हमला करने को लेकर महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इस मामले में थाने में कुल 12 लोगों को नामजद और 15 अज्ञात को शामिल किया गया है" - विमलेश कुमार, थानाध्यक्ष, रानी तालाब