पटना: घोसवरी प्रखंड कार्यालय में कुर्मीचक पैक्स के कुछ उम्मीदवारों ने बीडीओ कामिनी कुमारी की जमकर पिटाई कर दी. पैक्स उम्मीदवारों ने पैक्स चुनाव में कथित रूप से धांधली का आरोप लगाया.
बताया जा रहा है कि कुर्मीचक पैक्स चुनाव में तकनीकी गड़बड़ी से पैक्स अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. इससे नाराज उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने कामिनी कुमारी को बेरहमी से पीट डाला. वहीं, बीडीओ का बचाव करने आए उनके चालक को भी उग्र लोगों ने पीट-पीट कर घायल कर दिया.
![attack on ghoswari BDO in patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-bdo-hamla-bhc10135_04022021204529_0402f_1612451729_471.jpg)
ये भी पढ़ें- 6 अरब डकार गए जिलों के DEO! शिक्षा विभाग ने जारी किया रिमाइंडर
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद घोसवरी प्रखंड कार्यालय में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में घायल बीडीओ को घोसवरी पीएचसी में भर्ती कराया गया. साथ ही पुलिस को इस मामले का जानकारी दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.