नई दिल्ली/पटना : दिल्ली में बैंक फ्रॉड होने की खबरें आए दिन सामने आती हैं. हाल ही में बैंक फ्रॉड राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर के साथ हुआ है.
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में काम करने वाले डॉ. अनिल बताते हैं कि गुरुवार सुबह उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया. जिसमें उनके बैंक अकाउंट से 20 हजार रूपये निकालने की जानकारी मिली थी. इस मैसेज को देखकर डॉ. अनिल को काफी आश्चर्य हुआ, क्योंकि उनका एटीएम भी उनके पास था और उन्होंने किसी को चेक भी नहीं दिया था. उन्होंने जब बैंक से इसकी जानकारी मांगी तो पता चला कि उनके अकाउंट से पटना में किसी ने पैसे निकाले हैं.
ये भी पढ़ें - पेटीएम अपडेट के लिए आए कॉल तो रहें सावधान, एक गलती से खाली हो जाएगा अकाउंट
पुलिस को दी शिकायत
डॉ. अनिल का कहना है कि उन्होंने पिछले दिनों में भी इतनी बड़ी रकम की कोई खरीददारी नहीं की. इसलिए उन्हें इसका काफी आश्चर्य हुआ, लेकिन ठगी का पता लगते ही उन्होंने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को शिकायत दर्ज करा दी. अब उन्हें इंतजार इस बात का है कि पैसे उनके खाते में वापस कब आते हैं.