ETV Bharat / state

पटना में महिलाओं ने खेली फूलों की होली, श्याममय हुई राजधानी - Holi

राजधानी पटना में खाटू श्याम महाराज का भव्य रथ यात्रा निकाला गया. जहां पर रंग बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं फूलों की होली खेलती नजर आयी.

खाटू श्याम महाराज
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 3:13 PM IST

पटना: होली को लेकर पूरे देश भर में तैयारियां और जश्न का माहौल है. इस दौरान राजधानी पटना में खाटू श्याम महाराज का भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रंग बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं फूलों की होली खेलती नजर आयीं.

राजधानी पटना के श्याम मंदिर द्वारा आयोजित श्याम रथ यात्रा का शनिवार को आयोजन किया गया. जहां पर हजारों की संख्या में श्याम भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. यहां सभी लोग होली के रंग में सराबोर दिखे. इस अवसर पर खाटू श्याम महाराज भी रंगों में सराबोर दिखे. उनके भक्त गानों पर झूमते नजर आए. पटना के विभिन्न इलाकों से आज रथयात्रा निकाली गई है जो पटना सिटी श्याम मंदिर में शाम तक जाकर कार्यक्रम को संपन्न करेगी.

खाटू श्याम महाराज

साल भर भक्तों को रहता है इंतजार
भक्तों का कहना है कि इस आयोजन का बेसब्री से हमसबों का इंतजार रहता है. जहां हर कोई आज के दिन श्याम भक्ति में लीन होते हैं. महिलाएं फूलों की होली खेल कर गीत संगीत का आनंद लेती हैं. सभी लोग श्याम महाराज के गीत संगीत में मंत्रमुग्ध रहते हैं,नाचते गाते खाटू श्याम महाराज के प्रेम में रहते हैं. पूरी राजधानी आज श्याममय हो जाती है.

पटना: होली को लेकर पूरे देश भर में तैयारियां और जश्न का माहौल है. इस दौरान राजधानी पटना में खाटू श्याम महाराज का भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रंग बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं फूलों की होली खेलती नजर आयीं.

राजधानी पटना के श्याम मंदिर द्वारा आयोजित श्याम रथ यात्रा का शनिवार को आयोजन किया गया. जहां पर हजारों की संख्या में श्याम भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. यहां सभी लोग होली के रंग में सराबोर दिखे. इस अवसर पर खाटू श्याम महाराज भी रंगों में सराबोर दिखे. उनके भक्त गानों पर झूमते नजर आए. पटना के विभिन्न इलाकों से आज रथयात्रा निकाली गई है जो पटना सिटी श्याम मंदिर में शाम तक जाकर कार्यक्रम को संपन्न करेगी.

खाटू श्याम महाराज

साल भर भक्तों को रहता है इंतजार
भक्तों का कहना है कि इस आयोजन का बेसब्री से हमसबों का इंतजार रहता है. जहां हर कोई आज के दिन श्याम भक्ति में लीन होते हैं. महिलाएं फूलों की होली खेल कर गीत संगीत का आनंद लेती हैं. सभी लोग श्याम महाराज के गीत संगीत में मंत्रमुग्ध रहते हैं,नाचते गाते खाटू श्याम महाराज के प्रेम में रहते हैं. पूरी राजधानी आज श्याममय हो जाती है.

Intro:होली को लेकर पूरे देश भर में तैयारियां और जश्न का माहौल है वही आज से मथुरा में लठमार होली की शुरुआत हो चुकी हैं ऐसे में आज राजधानी पटना में श्याम खाटू महाराज का भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जहां पर रंग बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं फूलों की होली खेलती नजर आए


Body:राजधानी पटना के श्याम मंदिर द्वारा आयोजित श्याम रथ यात्रा का आज आयोजन किया गया है जहां पर हजारों की संख्या में श्याम भक्तों का जमावड़ा लगा रहा है,हर कोई होली के रंग में सराबोर दिखे, श्याम खाटू महाराज के रंगो में सराबोर दिखे, उनके भक्ति गानों पर झूमते नजर आए, पटना के विभिन्न इलाकों से आज रथयात्रा निकाली गई है जो पटना सिटी श्याम मंदिर में शाम तक जाकर कार्यक्रम को संपन्न किया जाएगा।
भक्तों कि माने तो इस आयोजन का बेसब्री से हमसबों का इंतजार होता है,जहाँ हर कोई आज के दिन श्याम भक्ति में लीन होते है,हर कोई श्याम महाराज के गीत संगीत में मंत्रमुग्ध रहते है,नाचते गाते श्याम काटू महाराज के प्रेम में रहते है


Conclusion:पुरी राजधानी आज श्याममय हो गई है,हजारों कि संख्या में श्याम भक्त भक्ति में सराबोर है,महिलाएं फूलो कि होली खेल कर गीत संगीत में नाच रही है


वाकथ्रू---
श्यामभक्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.