पटना: मसौढ़ी प्रखंड के लखनौर गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग कृषि विभाग और सांख्यिकी पदाधिकारी की देखरेख में की गई. सांख्यिकी पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में क्रॉप कटिंग की गई और कई आवश्यक निर्देश दिए गए. गेहूं की फसल के उत्पादन लागत के आंकड़ों को उठाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण करने का कार्य प्रशासनिक अधिकारी ने शुरू कर दिया है.
पढ़ें- Buxar News: बक्सर के किसानों की मेहनत आग में जलकर स्वाहा, 20 एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख
राष्ट्रीय सैंपल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन ने किया रबी फसलों का आकलन: लखनौर गांव में प्रशासन की टीम अपने दल बल के साथ पहुंचे, जहां पर रामजी चौधरी के खेत में सांख्यिकी पदाधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता और प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से गेहूं की क्रॉप कटिंग की. इस मौके पर कई किसान और किसान सलाहकार मौजूद रहे. विभिन्न प्रखंडों में गेहूं की उपज को लेकर विभिन्न राजस्व गांव में प्रशासनिक पदाधिकारी खुद खेतों में जाकर अपने हाथों में हसुआ लेकर गेहूं की कटाई करते दिखे. उसके बाद फसल का मूल्यांकन कर औसत उत्पादन के आंकड़े जुटाए गए.
टीम ने की गेहूं की कटाई: रबी की फसल का औसत उत्पादन निकालने के लिए क्रॉप कटिंग का कार्य हर साल विभिन्न फसलों को कराया जाता है. आंकड़ों के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण होता है. वरिष्ठ पदाधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि फसल का उत्पादन का उपाय जानने के लिए पंचायत वार खेतों में जाकर क्रॉप कटिंग की जाती है. क्रॉप कटिंग के तहत चिंदी खेत में जाकर 10 गुना 5 वर्ग मीटर में गेहूं की तैयार फसल को काटा जाता है. मौके पर कमलेश कुमार गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार ,नोडल पदाधिकारी अजय कुमार, नवीन सिंह, निर्णाल चंदा अन्य लोग मौजूद रहे.
"मसौढ़ी प्रखंड के विभिन्न राजस्व गांव में इन दिनों प्रशासनिक स्तर पर गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग की जा रही है, अधिकारियों की मौजूदगी में मजदूरों के साथ गेहूं की फसल से निकालते हैं और उसके फसल के चयन को रिकॉर्ड में लिखा जाता है. क्रॉप कटिंग में इस बार गेहूं उत्पादन बीते साल के मुकाबले ज्यादा देखी जा रही है."- कमलेश कुमार गुप्ता, वरीय सांख्यिकी पदाधिकारी, SSO
"बीते साल 1 हेक्टेयर में करीब 30 से 31 क्विंटल तक गेहूं का पैदावार रिकॉर्ड किया गया. इस बार गेहूं की फसल अधिक हुई है." -
अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी