पटना: आधी रात को मटरगश्ती करने निकले मनचलों का बाढ़ एएसपी लिपि सिंह से पाला पड़ गया. फिर जो हुआ शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा. दरअसल बाढ़ अनुमंडल की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह देर रात को पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर सुरक्षा का जायजा लेने निकली थी.
हाईवे पर पेट्रोलिंग के दौरान एएसपी ने कई लड़कों को हुड़दंग करते हुए धर दबोचा. बख्तियारपुर से पटना की ओर हाईवे पेट्रोलिंग पर निकली एएसपी की नजर फोरलेन पर हुड़दंग कर रहे युवकों की एक टोली पर पड़ी. अचानक पुलिस को देख सभी बाइक सवार युवक भागने लगे. एएसपी ने पीछा कर बाइक सवार युवकों को रोक पूछताछ की.
बर्थडे पार्टी मनाने निकले थे सभी
पूछताछ के दौरान पता चला कि किसी भी गाड़ी के पास वैध कागजात नहीं थे. सभी लड़के पटना शहर के विभिन्न मोहल्लों के रहने वाले हैं. पूछताछ पर लड़कों ने बताया कि वे सभी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने निकले थे. हालांकि पुलिस को आधी रात 12:00 बजे बर्थडे पार्टी मनाने और फोरलेन पर घूमने की बात पर भरोसा नहीं हुआ. एएसपी ने सभी लड़कों को बख्तियारपुर थाना के हवाले कर दिया.
लहरिया कट वाले आधी रात में करते हैं हुड़दंग
सभी 11 लड़के 5 बाइक पर सवार होकर लहरिया कट बाइक चलाने में मशगूल थे. साथ ही हाईवे पर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. इसी दौरान एएसपी ने कार्रवाई करते हुए इनको हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए सभी लड़के नाबालिग हैं. गौरतलब है कि पटना बख्तियारपुर फोरलेन सड़क पर रोजाना इस तरह की घटनाएं होती है. लहरिया कट और तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए लड़कों का समूह हमेशा हुड़दंग करता हुआ नजर आ जाता है.