ETV Bharat / state

पटना: किडनी की समस्या से जूझ रहे एएसआई की मौत, पुलिस लाइन में दी गई अंतिम विदाई - ASI Raj kumar Rajak Dies In Patna

पटना पुलिस में पदस्थापित एएसआई राजकुमार रजक की मौत (ASI Raj kumar Rajak Dies In Patna) हो गई. वे किडनी की समस्या से जुझ रहे थे. सोमवार को अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी. इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गयी. पुलिस लाइन में एएसआई को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. पढ़ें पूरी खबर.

पटना पुलिस लाइन में एएसआई को दी गई अंतिम विदाई
पटना पुलिस लाइन में एएसआई को दी गई अंतिम विदाई
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:02 PM IST

पटना: मंगलवार का दिन पटना पुलिस के लिए अमंगल रहा. एक और जहां अहले सुबह गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बेउर मोड़ के नजदीक हुए हादसे में तीन होमगार्ड के जवानों की जान चली गई तो दूसरी ओर पटना पुलिस में पदस्थापित एएसआई राजकुमार रजक की मौत (Death Of ASI Raj kumar Rajak) बीमारी के कारण हो गई. एएसआई राजकुमार रजक की मौत के बाद पटना के पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर आखरी सलामी दी गई.

ये भी पढ़ें:पटना में हाईवा ने पुलिस जीप को रौंदा, तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत, 2 घायल

पटना पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) भी मौजूद रहे. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी ने बताया कि यह पुलिस परिवार के लिए दुखद है. उन्होंने बताया कि मृतक एएसआई राजकुमार रजक के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध करवा दी गई है. उनके आश्रित परिजनों को अनुकंपा पर नौकरी देने की कार्यवाही की जाएगी.

देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस के एएसआई पद पर पदस्थापित राजकुमार रजक किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. हाल के दिनों में अस्पताल में भर्ती होकर वह डायलिसिस के सहारे अपना इलाज करवा रहे थे. सोमवार को काम के दौरान वह बीमार पड़ गए. आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान एएसआई राजकुमार की मौत हो गई. उसके बाद मृतक एएसआई के पार्थिव शरीर को पटना पुलिस लाइन लाया गया और एसएसपी की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें आखरी विदाई दी गई.

बता दें कि इससे पहले मंगलवार की अहले सुबह पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बेउर मोड के नजदीक पुलिस की गाड़ी पर एक हाईवा पलट गया. इस हादसे में होमगार्ड के तीन जवानों की मौत हो गयी. मृतक होमगार्ड के जवानों को होमगार्ड कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें आखिरी सलामी दी गई. वहीं दूसरी ओर पटना के नवीन पुलिस केंद्र में पटना पुलिस में पदस्थापित एएसआई राजकुमार रजक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी.

ये भी पढ़ें:पटना में मृतक होमगार्ड के जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, मुआवजा सहित नौकरी का मिला आश्वासन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: मंगलवार का दिन पटना पुलिस के लिए अमंगल रहा. एक और जहां अहले सुबह गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बेउर मोड़ के नजदीक हुए हादसे में तीन होमगार्ड के जवानों की जान चली गई तो दूसरी ओर पटना पुलिस में पदस्थापित एएसआई राजकुमार रजक की मौत (Death Of ASI Raj kumar Rajak) बीमारी के कारण हो गई. एएसआई राजकुमार रजक की मौत के बाद पटना के पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर आखरी सलामी दी गई.

ये भी पढ़ें:पटना में हाईवा ने पुलिस जीप को रौंदा, तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत, 2 घायल

पटना पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) भी मौजूद रहे. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी ने बताया कि यह पुलिस परिवार के लिए दुखद है. उन्होंने बताया कि मृतक एएसआई राजकुमार रजक के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध करवा दी गई है. उनके आश्रित परिजनों को अनुकंपा पर नौकरी देने की कार्यवाही की जाएगी.

देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस के एएसआई पद पर पदस्थापित राजकुमार रजक किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. हाल के दिनों में अस्पताल में भर्ती होकर वह डायलिसिस के सहारे अपना इलाज करवा रहे थे. सोमवार को काम के दौरान वह बीमार पड़ गए. आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान एएसआई राजकुमार की मौत हो गई. उसके बाद मृतक एएसआई के पार्थिव शरीर को पटना पुलिस लाइन लाया गया और एसएसपी की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें आखरी विदाई दी गई.

बता दें कि इससे पहले मंगलवार की अहले सुबह पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बेउर मोड के नजदीक पुलिस की गाड़ी पर एक हाईवा पलट गया. इस हादसे में होमगार्ड के तीन जवानों की मौत हो गयी. मृतक होमगार्ड के जवानों को होमगार्ड कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें आखिरी सलामी दी गई. वहीं दूसरी ओर पटना के नवीन पुलिस केंद्र में पटना पुलिस में पदस्थापित एएसआई राजकुमार रजक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी.

ये भी पढ़ें:पटना में मृतक होमगार्ड के जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, मुआवजा सहित नौकरी का मिला आश्वासन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.