नयी दिल्ली/पटना: बिहार के बक्सर से BJP सांसद अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) को केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. आज कृषि भवन में स्थित इस मंत्रालय के दफ्तर में उन्होंने पदभार ग्रहण किया है. कार्यभार संभालते हुए राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करूंगा. केंद्र सरकार एवं जनता को मुझसे जो भी उम्मीदें हैं उस पर खरा उतरूंगा.
यह भी पढ़ें: Patna News:केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे दिल्ली रवाना, कहा- जो भी होगा अच्छा होगा
केंदीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना संकट में नवंबर तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत अलग से मुफ्त में पांच किलो खाद्यान्न (गेहूं-चावल) दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि PMGKAY का विस्तार नवंबर तक किया गया है. इस योजना के तहत सभी गरीबों, जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज मिले. यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
बता दें कि PMGKAY के तहत मई में 75.08 करोड़ व जून में 66.11 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिला है. उन्होंने कहा कि वन नेशन राशन कार्ड स्कीम 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहा है. चार राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में लागू नहीं हुआ है. सभी राज्य सरकारों से अनुरोध है कि इस योजना को जल्द लागू करें.
यह भी पढ़ें: अश्विनी चौबे का लालू पर तीखा हमला, कहा- RJD की गंदी राजनीति से बिहार 50 साल पीछे चला गया
केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि पूरे देश भर में इस योजना को जल्द लागू कराउंगा, ताकि प्रवासी आबादी किसी भी राज्य में रहकर सरकारी राशन दुकान से अपने कोटे का अनाज ले सकें. एक ही राशन कार्ड पूरे देश भर में मान्य होगा. कोरोना संकट में यह स्कीम प्रवासी आबादी के लिए बहुत कारगर साबित हो रही है. बता दें दिल्ली, असम, छत्तीसगढ़, बंगाल को छोड़कर सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में यह स्कीम चल रही है.
अश्विनी चौबे पिछले चार साल तक केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री थे. कुछ दिन पहले मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ एवं कई मंत्रियों के मंत्रालय बदले गये. अश्वनी चौबे को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जगह केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दे दी गई. उनको पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री भी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: एंबुलेंस विवाद : ETV भारत संवाददाता पर FIR की चौतरफा निंदा, विपक्ष ने कहा- 'ये लोकतंत्र की हत्या'