पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार और जदयू पर हमला किया. उन्होंने जदयू नेताओं को राक्षसी प्रवृत्ति वाला बताया. कहा- ये लोग खुद ही लड़कर समाप्त हो जाएंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आज बुधवार 29 नवंबर को दिल्ली से पटना पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा के वायरल ऑडियो क्लीप पर जदयू नेताओं पर निशाना साधा.
"ये लोग सनातन को गाली देते हैं, अपने पूर्वजों को गाली देते हैं, ये लोग आपस में लड़ेंगे नहीं, मारेंगे नहीं तो क्या करेंगे. ये लोग स्वयं समाप्त हो जाएंगे. जो पूर्वजों को गाली देते हैं वह स्वयं समाप्त हो जाएंगे."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
विनाश काले विपरीत बुद्धिः वहीं जदयू के द्वारा लगाए गए आरोप कि भाजपा उनकी पार्टी को तोड़ना चाहती है, अश्विनी चौबे ने कहा कि हम लोग क्यों तोड़ेंगे. उन्होंने श्लोक पढ़ा 'विनाश काले विपरीत बुद्धि'. उन्होंने कहा कि आजकल मुख्यमंत्री के मुंह से महिलाओं के लिए किस प्रकार से गंदी और ओछी बातें निकल रही है, सब जान रहे हैं. अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार पथ भ्रष्ट हो रहे हैं. हम लोग के साथ थे तो पथ पर थे अब पथ भ्रष्ट हो रहे हैं. अपने आप समाप्त हो जाएंगे.
भाजपा पैसे देकर भीड़ नहीं जुटातीः भाजपा द्वारा बापू सभागार में आयोजित झलकारी बाई कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटने पर जदयू ने तंज कसा था. इस सवाल के जवाब में अश्विनी चौबे ने कहा कि भाजपा में भीड़ अपने आप आती है. भाजपा किसी को पैसे देकर नहीं बुलाती है. चाहे तेलांगना में हो या कहीं हो. लोग प्रधानमंत्री की सभा में भी अपने आप जुटते हैं. इनके कुछ भी कहने से कुछ नहीं होने वाला है.
रत्नेश सदा और अशोक चौधरी का क्या है मामला : महादलित समाज से आने वाले एससी एसटी कल्याण मंत्री रत्नेश सदा का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे अपने किसी कार्यकर्ता से दलित नेता अशोक चौधरी का पुतला जलाने के लिए कह रहे हैं. उनका विरोध करने को कह रहे हैं. बताया जाता है कि पटना में अशोक चौधरी ने भीम संसद के दौरान रत्नेश सदा को मंच पर साइड करके बैठा दिया था. साथ ही उन्हें मंच से बोलने का मौका भी नहीं दिया था.
इसे भी पढ़ेंः भीम संसद के बाद जदयू में मचा घमासान, बोले मंत्री रत्नेश सदा- 'अशोक चौधरी का पुतला जलाओ', ऑडियो वायरल
इसे भी पढ़ेंः मांझी की रत्नेश सदा को नसीहत - 'देख लीजिए मुझे गाली देने पर CM के पक्ष में खड़े होने का नतीजा'
इसे भी पढ़ेंः जेडीयू की भीम संसद में जुटी भीड़ से नीतीश गदगद, अशोक का कद बढ़ा, अब क्या करेंगे ललन