ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'नीतीश कुमार के पेट में विषैला दांत है'.. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे - meeting of opposition leaders in Patna

पटना में 12 जून को विपक्षी नेताओं की बैठक होने वाली है. जिसको लेकर बीजेपी के नेता महागठबंधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में बुधवार को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अश्निनी चौबे ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
author img

By

Published : May 31, 2023, 6:37 PM IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का सीएम नीतीश पर हमला

पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) बुधवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 12 जून को विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार कुछ भी कर लें. उनका कुछ नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Opposition Unity : 'जिसको देश की चौहद्दी नहीं पता वह पीएम बनने का सपना देख रहा है'- अश्विनी चौबे

"पलटू राम से राज पाट चल नहीं रहा है. यह अवसरवादी और भ्रष्टाचारियों के जाल में पड़े हुए हैं. यह विपक्षी एकता के नाम पर पर्यटन केंद्र खोल चुके हैं. इनका टांय-टांय फिस हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भारत की जनता एक चट्टान की तरह खड़ी है. जिसके सामने विपक्षी एकता चूर-चूर हो जाएगी."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

अश्विनी चौबे का नीतीश पर हमला: विपक्षी एकता की बैठक का बिहार भाजपा के द्वारा विरोध किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पलटू राम के दांत झड़ जाएंगे. उनके बड़े भाई कहा करते हैं कि उनके पेट में विषैला दांत है. यही पलटू राम का हिसाब किताब है. वहीं दिल्ली में हुए नाबालिग लड़की की हत्या मामले में उन्होंने कहा कि, दिल्ली में भी वही हालात हैं और बिहार में भी वही हालात है. बिहार उनसे संभल नहीं रहा है और चले हैं टूरिज्म करने और देश में विपक्षी एकता का जुटान करने. 2024 में देश की जनता प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.

"नीतीश कुमार कुछ भी कर लें. लेकिन देश को जनता फिर से नरेंद्र मोदी को ही देश को प्रधान सेवक चुनने का काम करेगी. देश की जनता जानती है की कितना बड़ा ठगबंधन बिहार में नीतीश कुमार ने बनाया है और बिहार के नीतीश जी क्या-क्या कर रहे हैं. इसीलिए जनता ऐसे लोगों पर कभी भी विश्वास नहीं कर सकती है."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का सीएम नीतीश पर हमला

पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) बुधवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 12 जून को विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार कुछ भी कर लें. उनका कुछ नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Opposition Unity : 'जिसको देश की चौहद्दी नहीं पता वह पीएम बनने का सपना देख रहा है'- अश्विनी चौबे

"पलटू राम से राज पाट चल नहीं रहा है. यह अवसरवादी और भ्रष्टाचारियों के जाल में पड़े हुए हैं. यह विपक्षी एकता के नाम पर पर्यटन केंद्र खोल चुके हैं. इनका टांय-टांय फिस हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भारत की जनता एक चट्टान की तरह खड़ी है. जिसके सामने विपक्षी एकता चूर-चूर हो जाएगी."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

अश्विनी चौबे का नीतीश पर हमला: विपक्षी एकता की बैठक का बिहार भाजपा के द्वारा विरोध किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पलटू राम के दांत झड़ जाएंगे. उनके बड़े भाई कहा करते हैं कि उनके पेट में विषैला दांत है. यही पलटू राम का हिसाब किताब है. वहीं दिल्ली में हुए नाबालिग लड़की की हत्या मामले में उन्होंने कहा कि, दिल्ली में भी वही हालात हैं और बिहार में भी वही हालात है. बिहार उनसे संभल नहीं रहा है और चले हैं टूरिज्म करने और देश में विपक्षी एकता का जुटान करने. 2024 में देश की जनता प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.

"नीतीश कुमार कुछ भी कर लें. लेकिन देश को जनता फिर से नरेंद्र मोदी को ही देश को प्रधान सेवक चुनने का काम करेगी. देश की जनता जानती है की कितना बड़ा ठगबंधन बिहार में नीतीश कुमार ने बनाया है और बिहार के नीतीश जी क्या-क्या कर रहे हैं. इसीलिए जनता ऐसे लोगों पर कभी भी विश्वास नहीं कर सकती है."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.