पटना: बिहार में भारी बारिश के बाद लोग बाढ़ और जलजमाव से परेशान हैं, तो दूसरी ओर नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच एनडीए में भी घमासान छिड़ा हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नीतीश कुमार पर आरोपों के बाद जेडीयू के नेता और मंत्रियों ने उनपर जुबानी हमला बोला है.
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- 'यह सच्चाई है, सबसे अधिक चुनावी सभा मुख्यमंत्री जी को बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में करना पड़ा था. आज जो बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं, वही उन्हें बेगूसराय बुलाने के लिए हर दिन मनुहार करते थे.'
गिरिराज सिंह का नीतीश और सुशील मोदी पर निशाना
बता दें कि पटना और अन्य जिलों में बाढ़ और जलजमाव के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को इसके लिए दोषी ठहराया था. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा था, 'नशा सत्ता का हो,जमीन नज़र न आता हो, आंख पे पर्दा और लोगो का दर्द सुनाई न दे तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है. मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता, राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते है. निष्ठुर-संवेदनहीनो से मुझे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.'
'मुख्यमंत्री पर निशाना क्यों?'
इससे पहले भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने गिरिराज सिंह निशाना साधते हुए कहा था कि, 'गिरिराज सिंह अपने ही गठबंधन के सीएम नीतीश कुमार और अपने ही पार्टी के डिप्टी सीएम को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. पटना में जलजमाव के मुद्दे पर वो पटना में अपना राजनीति स्थापित कर रहे हैं. उनको बस हर मुद्दे पर राजनीति करना है. उनके लिए क्या कहा जाए?'
'विवादास्पद बयान देना ही उनकी राजनीति है'
भवन निर्माण मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी नेतृत्व को निश्चित रूप से एक्शन लेनी चाहिए. विभाग में कोई काम तो करना नहीं है. विवादास्पद बयान देना ही उनकी राजनीति है. इससे मीडिया में बने रहते हैं. उनकी कोई निश्चित राजनीति नहीं है.