ETV Bharat / state

'तुझे देखा तो ये जाना सनम' लेकर आए अरविंद अकेला और सौम्या, भोजपुरी वर्जन रिलीज - bhojpuri latest song

'तुझे देखा तो ये जाना सनम' का भोजपुरी वर्जन रिलीज हो गया है. इसे अरविंद अकेला (Bhojpuri Actor Arvind Akela Kallu) और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है, हालांकि ये गाना हिंदी गाने को टक्कर देता नजर नहीं आया.

अरविंद अकेला और सौम्या
अरविंद अकेला और सौम्या
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 2:36 PM IST

पटनाः भोजपुरी सिनेमा के युवा आइकॉन और करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अरविंद अकेला कल्लू भारत का सबसे रोमांटिक गाना ' तुझे देखा तो ये जाना सनम ' (Tujhe Dekha Toh Ye Jana Sanam Bhojpuri Version) ले कर आए हैं. यह गाना आज सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही ये गाना वायरल होने लगा है. इस गाने को पूरी तरह से भोजपुरिया अंदाज में प्रस्तुत किया गया है. इस गाने को अरविंद अकेला और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है, जो इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री की म्यूजिक सेंशेसन बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ेंः भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने कहा- 'मुझे तो तेरी लत लग गई', मच गया हंगामा

गाने के टीजर ने मचाया था धमालः गाना को दर्शकों से मिल रहे प्यार और आशीर्वाद से सारेगामा हम भोजपुरी के एमडी बद्रीनाथ झा ने कहा कि भोजपुरी म्यूजिक को संवारने की श्रृंखला में सारेगामा हम भोजपुरी की एक और पेशकश है. इसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं, इसका रुझान हमें गाने के टीजर से ही मिल गया था. इस गाने का टीजर पहले ही धमाल मचा चुका है.

तुझे देखा तो ये जाना सनम में अरविंद अकेला और सौम्या
तुझे देखा तो ये जाना सनम में अरविंद अकेला और सौम्या

इसे भी पढ़ें- VIDEO : 'Kacha Badam' पर अब भोजपुरी स्टार मोनालिसा ने पति संग किया धमाकेदार डांस

"हमने एक और अच्छी संगीत के साथ दर्शकों को हेल्दी मनोरंजन दिया है. सारेगामा हम भोजपुरी की मुहिम रही है देश की हर तरह की प्रतिभा को मौका देना और उन्हें तराशना. साथ ही हम इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों के साथ बीच-बीच में ऐसे प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं, जिससे नए लोग भी प्रेरणा ले सकते हैं. पवन सिंह, खेसारीलाल यादव के बाद अब अरविंद अकेला कल्लू को लेकर हमने नया गाना रिलीज किया है"- बद्रीनाथ झा, एमडी, सारेगामा हम भोजपुरी

अरविंद अकेला और सौम्या
अरविंद अकेला और सौम्या

कल्लू ने कहा दें भरपूर प्यार और आशीर्वादः वहीं, एक्टर कल्लू ने सारेगामा हम भोजपुरी और इसके बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा के विजन को बेहतरीन बताया और कहा कि उनका यह प्रयास हमारी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने का काम करेगा. हमें इस बैनर के साथ काम कर के बहुत मजा आ रहा है. हमारा गाना ' तुझे देखा तो ये जाना सनम ' अब यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है, जिस आप अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दें.

दर्शकों को खूब पसंद आ रही कल्लू सौम्या की जोड़ीः बता दें कि इस गाने के म्यूजिक वीडियो में कल्लू के साथ नई अदाकारा सौम्या त्रिपाठी की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस गाने का लिरिक्स आशुतोष तिवारी का है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं और डीओपी योगेश सिंह का है.

पटनाः भोजपुरी सिनेमा के युवा आइकॉन और करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अरविंद अकेला कल्लू भारत का सबसे रोमांटिक गाना ' तुझे देखा तो ये जाना सनम ' (Tujhe Dekha Toh Ye Jana Sanam Bhojpuri Version) ले कर आए हैं. यह गाना आज सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही ये गाना वायरल होने लगा है. इस गाने को पूरी तरह से भोजपुरिया अंदाज में प्रस्तुत किया गया है. इस गाने को अरविंद अकेला और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है, जो इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री की म्यूजिक सेंशेसन बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ेंः भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने कहा- 'मुझे तो तेरी लत लग गई', मच गया हंगामा

गाने के टीजर ने मचाया था धमालः गाना को दर्शकों से मिल रहे प्यार और आशीर्वाद से सारेगामा हम भोजपुरी के एमडी बद्रीनाथ झा ने कहा कि भोजपुरी म्यूजिक को संवारने की श्रृंखला में सारेगामा हम भोजपुरी की एक और पेशकश है. इसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं, इसका रुझान हमें गाने के टीजर से ही मिल गया था. इस गाने का टीजर पहले ही धमाल मचा चुका है.

तुझे देखा तो ये जाना सनम में अरविंद अकेला और सौम्या
तुझे देखा तो ये जाना सनम में अरविंद अकेला और सौम्या

इसे भी पढ़ें- VIDEO : 'Kacha Badam' पर अब भोजपुरी स्टार मोनालिसा ने पति संग किया धमाकेदार डांस

"हमने एक और अच्छी संगीत के साथ दर्शकों को हेल्दी मनोरंजन दिया है. सारेगामा हम भोजपुरी की मुहिम रही है देश की हर तरह की प्रतिभा को मौका देना और उन्हें तराशना. साथ ही हम इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों के साथ बीच-बीच में ऐसे प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं, जिससे नए लोग भी प्रेरणा ले सकते हैं. पवन सिंह, खेसारीलाल यादव के बाद अब अरविंद अकेला कल्लू को लेकर हमने नया गाना रिलीज किया है"- बद्रीनाथ झा, एमडी, सारेगामा हम भोजपुरी

अरविंद अकेला और सौम्या
अरविंद अकेला और सौम्या

कल्लू ने कहा दें भरपूर प्यार और आशीर्वादः वहीं, एक्टर कल्लू ने सारेगामा हम भोजपुरी और इसके बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा के विजन को बेहतरीन बताया और कहा कि उनका यह प्रयास हमारी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने का काम करेगा. हमें इस बैनर के साथ काम कर के बहुत मजा आ रहा है. हमारा गाना ' तुझे देखा तो ये जाना सनम ' अब यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है, जिस आप अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दें.

दर्शकों को खूब पसंद आ रही कल्लू सौम्या की जोड़ीः बता दें कि इस गाने के म्यूजिक वीडियो में कल्लू के साथ नई अदाकारा सौम्या त्रिपाठी की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस गाने का लिरिक्स आशुतोष तिवारी का है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं और डीओपी योगेश सिंह का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.