पटना: बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने इशारे इशारे में सरकार का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े फैसले लिए हैं. बिहार में नीतीश कुमार पूरे मामले पर गंभीर हैं, लेकिन यदि विदेश से आए सभी लोगों की जांच नहीं हुई है तो यह चिंताजनक है.
अरुण सिन्हा ने कहा कि मरकज के लोगों को भी पुलिस लगातार खोज रही है. उन्हें अपने भी बाहर आकर जांच करवानी चाहिए. बीजेपी विधायक ने कहा कि मरकज के लोग अपने भी जिएं और दूसरों को भी जीने दें.
बिहार सरकार जांच गंभीरता से करे विचार
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने पर अरुण सिन्हा ने कहा कि हम लोगों की चिंता थी. कहीं बड़े पैमाने पर बिहार में कोरोना न फैल जाए. लेकिन सरकार की सतर्कता के कारण स्थिति नियंत्रण में है, और इसके लिए प्रधानमंत्री ने जो समय पर कदम उठाया है. वो काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि मरकज से लौटने वाले लोगों को खुद बाहर आकर जांच करवाना चाहिए. बीजेपी विधायक ने कहा कि बिहार सरकार को अपने संसाधनों के हिसाब से इसमें कैसे वृद्धि हो सकती है. इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.
मरकज और विदेश से आये लोगों ने बढ़ाई मुश्किल
बता दें कि, बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को 6 कोरोना मरीज मिले थे. जिसमें पटना और वैशाली का भी मरीज शामिल है. आज भी 2 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक मिल चुके हैं. बिहार में लगभग 8500 सैंपल का टेस्ट हो चुका है. जिसमें अब तक 74 पॉजिटिव मिले हैं. 37 इलाज के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं.