ETV Bharat / state

सुशांत केस: CBI जांच की अनुशंसा होते ही कलाकारों ने CM नीतीश का जताया आभार

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:12 PM IST

प्रेमचंद रंगशाला में मौजूद कलाकारों ने बताया कि सीएम नीतीश का यह फैसला स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने पूरे बिहार की जानता की आवाज को सुनने का काम किया है. इस केस को लेकर बिहार के सभी कलाकार सच जानना चाहते हैं.

प्रेमचंद रंगशाला के कलाकार
प्रेमचंद रंगशाला के कलाकार

पटना: सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई से जांच कराने की बढ़ती मांग के दबाव के बीच सीएम नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. इसको लेकर प्रेमचंद रंगशाला समेत पूरे बिहार के कला प्रेमियों के बीच खुशी का माहौल है. इसको लेकर विभिन्न विधा के कलाकारों ने सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले की सराहना की है.

'सीबीआई जांच से सामने आएगी सच्चाई'
प्रेमचंद रंगशाला में मौजूद कलाकारों ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए कहा कि सीएम नीतीश का यह फैसला स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने पूरे बिहार की जानता की आवाज को सुनने का काम किया है. कलाकारों ने बताया कि सुशांत केस में 40 दिन से अधिक का समय बीत चुका है. इस प्रकरण में अभी भी रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मुंबई पुलिस बिहार पुलिस के साथ जैसा व्यवहार कर रही है. उससे कलाकारों के साथ-साथ आम लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है. इस केस को लेकर बिहार के सभी कलाकार सच जानना चाहते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पहले ही लिया जाना चाहिए था फैसला'
वहीं, कुछ अन्य कलाकारों ने कहा कि मुंबई पुलिस ने केस में 40 दिन बित जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. बिहार पुलिस जब जांच के लिए मुंबई पहुंची, तो मुंबई पुलिस का रवैया बिहार पुलिस के वरीय अधिकारियों के लिए भी उचित नहीं था. इससे कई संदेह उठते हैं. सीएम नीतीश ने काफी देर करने के बाद सीबीआई जांच की अनुसांशा की. यह फैसला बहुत पहले ही ले लिया जाना चाहिए था.

मनीष महिवाल, वरीय कलाकार
मनीष महिवाल, वरीय कलाकार

क्या है मामला?
गौरतलब है कि सुशांत आत्महत्या का मामला अब सुसाइड केस से इतर लव मिस्ट्री, लिव-इन-रिलेशनशिप और धोखे के बीच उलझती जा रही है. इस मामले को लेकर सुशांत के पिता केके सिंह ने बीते दिनों राजधानी पटना के राजीव नगर थाने में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया और उनके परिजनों के खिलाफ एएफआईआर दर्ज कराया था. दर्ज एफआईआर के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का इस्तेमाल किया और उनके पैसों के लिए हमेशा उनके करीब रही. इसके अलावे रिया ने साजिश के तहत अपने भाई को भी मुबंई अपने साथ ले आई थी.

इस मामले में बिहार पुलिस की जांच टीम ने मुंबई में केस से जुड़े कई लोगों से पूछताछ भी की है. जिसके बाद केस की आगे की जांच करने के लिए बिहार से एक वरीय अधिकारी को भी मुंबई भेजा गया. लेकिन वहां पर उनको जबरदस्ती क्वरंटाइन कर दिया गया. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की.

पटना: सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई से जांच कराने की बढ़ती मांग के दबाव के बीच सीएम नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. इसको लेकर प्रेमचंद रंगशाला समेत पूरे बिहार के कला प्रेमियों के बीच खुशी का माहौल है. इसको लेकर विभिन्न विधा के कलाकारों ने सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले की सराहना की है.

'सीबीआई जांच से सामने आएगी सच्चाई'
प्रेमचंद रंगशाला में मौजूद कलाकारों ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए कहा कि सीएम नीतीश का यह फैसला स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने पूरे बिहार की जानता की आवाज को सुनने का काम किया है. कलाकारों ने बताया कि सुशांत केस में 40 दिन से अधिक का समय बीत चुका है. इस प्रकरण में अभी भी रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मुंबई पुलिस बिहार पुलिस के साथ जैसा व्यवहार कर रही है. उससे कलाकारों के साथ-साथ आम लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है. इस केस को लेकर बिहार के सभी कलाकार सच जानना चाहते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पहले ही लिया जाना चाहिए था फैसला'
वहीं, कुछ अन्य कलाकारों ने कहा कि मुंबई पुलिस ने केस में 40 दिन बित जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. बिहार पुलिस जब जांच के लिए मुंबई पहुंची, तो मुंबई पुलिस का रवैया बिहार पुलिस के वरीय अधिकारियों के लिए भी उचित नहीं था. इससे कई संदेह उठते हैं. सीएम नीतीश ने काफी देर करने के बाद सीबीआई जांच की अनुसांशा की. यह फैसला बहुत पहले ही ले लिया जाना चाहिए था.

मनीष महिवाल, वरीय कलाकार
मनीष महिवाल, वरीय कलाकार

क्या है मामला?
गौरतलब है कि सुशांत आत्महत्या का मामला अब सुसाइड केस से इतर लव मिस्ट्री, लिव-इन-रिलेशनशिप और धोखे के बीच उलझती जा रही है. इस मामले को लेकर सुशांत के पिता केके सिंह ने बीते दिनों राजधानी पटना के राजीव नगर थाने में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया और उनके परिजनों के खिलाफ एएफआईआर दर्ज कराया था. दर्ज एफआईआर के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का इस्तेमाल किया और उनके पैसों के लिए हमेशा उनके करीब रही. इसके अलावे रिया ने साजिश के तहत अपने भाई को भी मुबंई अपने साथ ले आई थी.

इस मामले में बिहार पुलिस की जांच टीम ने मुंबई में केस से जुड़े कई लोगों से पूछताछ भी की है. जिसके बाद केस की आगे की जांच करने के लिए बिहार से एक वरीय अधिकारी को भी मुंबई भेजा गया. लेकिन वहां पर उनको जबरदस्ती क्वरंटाइन कर दिया गया. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.