पटना: कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने सचिवालय स्थित कार्यालय में बुधवार को मोइनुल हक स्टेडियम के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण पर चर्चा के लिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ी सह जमुई विधायक श्रेयसी सिंह और कला संस्कृति विभाग से सभी अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें - शहीद दारोगा के परिजनों से मिले पप्पू यादव, आश्रित को नौकरी और 1 करोड़ मुआवजे की मांग
बैठक में मोइनुल हक स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए डेमो भी प्रस्तुत किया गया. इस दौरान कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि राजधानी पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जाएगा. अधिकारियों के साथ लगातार बैठक चल रही है और ब्लूप्रिंट भी तैयार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - पश्चिम चंपारण: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 8 साल के बच्चे की मौत
इंटरनेशनल स्टेडियम में जो जो सुविधा होती है और जिस मिट्टी का इस्तेमाल होता है. इन सभी चीजों पर कार्य किया जा रहा है. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से भी बातचीत की जा रही है. उनसे राय मशवरा करने के बाद उसी हिसाब से आगे कार्य किया जाएगा. बिहार में जल्द ही दो-दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम उपलब्ध रहेंगे, जहां पर बड़े मैच हो सकेंगे.