पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया गया है. इसका असर कलाकारों पर भी पड़ा है. कलाकारों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. इस स्थिति में कला संस्कृति विभाग ने इस वर्ष भी कलाकारों को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ आलोक रंजन ने बताया कि कोरोना काल में सांस्कृतिक गतिविधि बंद है.
इसे भी पढ़ेः Maharani Web Series: साहेब, बीवी और बिहार...'गोइठा ठोकवा लीजिए, फाइल पर अंगूठा नहीं लगा सकती'
प्रतियोगिता के आधार पर मिलेगी राशि
विभाग ने तय किया है कि कलाकारों की मदद के लिए उनके बीच प्रतियोगिता करवाकर प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा. राज्य के सभी कलाकार चाहे वह जिस भी विधा के हों, उन्हें सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम, सरकारी योजना ,पर्यटन स्थल और पर्व त्यौहार से संबंधित 5 मिनट का वीडियो तैयार कर विभाग के वेबसाइट(http://state.bihar.gov.in) पर ऑनलाइन भेजना है. जिसके तिथि 15 जुलाई 2021 तक है.
इसे भी पढ़ेः आखिर क्या बला है ये ब्लू टिक ? जिसपर मचा है बवाल
क्या है पूरी प्रक्रिया?
बता दें कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान विभाग सबसे पहले सभी कलाकारों की स्क्रीनिंग की करेगा. जिसके बाद चयनित एकल कलाकारों की प्रस्तुति को 1500 रुपए और ग्रुप प्रस्तुति को 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि सीधे कलाकारों के बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे. इसके अलावा सभी विधाओं में प्रथम 3 को भी पुरस्कृत किया जाएगा. प्रथम स्थान पाने वाले कलाकार को 10000 रुपये, दूसरा स्थान पाने वाले को 7000 रुपये जबकि तीसरा स्थान पाने वाले कलाकार को 5000 रुपये पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा.