पटना: कला संस्कृति एवं युवा विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि नई जिम्मेदारी मिली है, उसका निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे. सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग के बारे में विस्तृत जानकारी लेंगे. उसके बाद आगामी कार्य की रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में कला संस्कृति एवं युवा विभाग पहले से ही लगातार कार्य करता रहा है.
''आने वाले समय में कार्य और तेजी से होगा. काम इतना होगा कि उसे बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी. काम इतना होगा की खुद देखने को मिलेगा. कला विश्वविद्यालय की घोषणा हो चुकी उसी तर्ज पर खेल विश्वविद्यालय भी बनाया जाएगा''- आलोक रंजन, मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग
ये भी पढ़ें- मदन सहनी ने ग्रहण किया पदभार, कहा- कामों में गति लाने का किया जाएगा प्रयास
बिहार सरकार और कला संस्कृति विभाग कलाकारों, खिलाड़ियों के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है. आगे भी कई योजनाएं बनाई जाएगी और कलाकारों, खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जाएगा. ताकि बिहार और भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन हो सके.